मुजफ्फरपुर: एलएस कॉलेज के इंटर के छात्र नित्यम के निर्मम हत्या के विरोध में बुधवार की सुबह एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने भगवानपुर चौक पर टायर जला कर एनएच 28 को लगभग तीन घंटे तक जाम कर दिया.
जाम के दौरान असामाजिक तत्वों ने भीड़ का फायदा उठा कर इनोवा गाड़ी का शीशा फोड़ दिया. ढाई घंटे तक जाम के कारण 10 किमी से अधिक लंबी जाम लग गयी. हालांकि अपराधियों की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी के आश्वासन पर जाम को समाप्त कराया जा सका. बुधवार की सुबह 9 बजे से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दर्जनों कार्यकर्ता भगवानपुर चौक को सड़क पर टायर जला कर जाम कर दिया. जाम से रेवा रोड,रामदयालुनगर, चांदनी चौक व माड़ीपुर की ओर से आने-जाने वाली सड़कें बंद कर दी गयी. तुर्की से लेकर सदातपुर तक वाहनों की लंबी कतार एनएच पर लग गयी. एबीवीपी के कार्यकर्ता पुलिस के विरोध में नारे लगा रहे थे.
उनका कहना था कि हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी हो. जाम की सूचना पर प्रभारी नगर डीएसपी बीसी लाल व सदर थानाध्यक्ष शंभु भगत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये थे, लेकिन कार्यकर्ता वरीय अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे. लगभग ढाई घंटे तक जाम के कारण शहर की यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो गयी.
जाम के दौरान ही भगवानपुर गुमटी के पास एक इनोवा कार का शीशा फोड़ दिया गया. इसी दौरान एक राहगीर को पत्थर मार कर सिर फोड़ दिया गया. प्रदर्शन कारी के उग्र होने की सूचना पर नगर, मिठनपुरा की मोबाइल गाड़ी मौके पर पहुंच गयी. काफी समझाने के बाद सदर थानाध्यक्ष के 24 घंटे के अंदर घटना में शामिल अपराधियों के गिरफ्तारी के आश्वासन पर जाम हटाया गया. जाम हटने के बाद लगभग दो घंटे तक एनएच पर जाम की स्थिति बनी रही.