27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानवाधिकार दिवस पर स्वस्थ रहे अभियान की हुई शुरुआत

मानव अधिकार सुरक्षा परिषद् ने किया समारोह का आयोजनइंटीग्रेटेड डेवलपमेंट फांउडेशन व ऑक्सफेम ने किया लोगों को जागरूकवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर बुधवार को भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा परिषद की ओर से पक्की सराय चौक स्थित कार्यालय में सेमिनार का आयोजन किया. इस मौके पर स्वच्छ रहे, स्वस्थ रहे व रोगों से […]

मानव अधिकार सुरक्षा परिषद् ने किया समारोह का आयोजनइंटीग्रेटेड डेवलपमेंट फांउडेशन व ऑक्सफेम ने किया लोगों को जागरूकवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर बुधवार को भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा परिषद की ओर से पक्की सराय चौक स्थित कार्यालय में सेमिनार का आयोजन किया. इस मौके पर स्वच्छ रहे, स्वस्थ रहे व रोगों से दूर रहे अभियान की शुरुआत की गयी. इस मौके पर डॉ अभिजीत कुमार, वरीय अधिवक्ता जयमंगल प्रसाद व कृष्ण कुमार शर्मा ने संस्था के अध्यक्ष राजू नैयर की ओर से किये जा रहे कार्यों की सराहना की. इस मौके पर 100 लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच भी की गयी. डॉ अभिजीत कुमार ने लोगों की जांच कर उन्हें परामर्श दिया. कार्यक्रम में महबूब नैयर, मकबूल नैयर, अधिवक्ता मनोज कुमार, रश्मि कुमारी, राजदा रिजवी, मौलाना इकराम सहित कई लोग मौजूद थे. उधर, इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट फांउडेशन व ऑक्सफेम की ओर से गायघाट के आशिया गांव में सेमिनार का आयोजन किया गया. इस मौके पर समाजसेवी रोशन कुमार ने मौलिक अधिकार व कर्तव्य पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि जीवन जीने, स्वतंत्रता, इच्छानुसार रोजगार करने, शोषण के विरुद्ध अधिकार, अल्पसंख्यकों को विशेष अधिकार व धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार है. लेकिन हमें अपने मौलिक कर्तव्यों का भी पालन करना है. जिसमें संविधान व देश की रक्षा महत्वपूर्ण है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें