— सकरा के चौसीमा मध्य विद्यालय का मामला– गणित के शिक्षक को दूसरे विद्यालय में ट्रांसफर करने पर भड़के छात्रसकरा. प्रखंड के चौसीमा मध्य विद्यालय में पदस्थापित शिक्षकों द्वारा छात्रों को नहीं पढ़ाने व विद्यालय से गणित के शिक्षक रोहित कुमार को दूसरे विद्यालय में स्थानांतरित करने पर आक्रोशित छात्रों ने बुधवार को विद्यालय में ताला जड़ दिया. छात्रों के आक्रोश को देख अन्य शिक्षक मूकदर्शक बने रहे. हंगामे में शामिल छात्र पंकज कुमार, रंजन कुमार, आयुष कुमार, चंदन कुमार, मनोज कुमार, शीला कुमारी, रंजना कुमारी आदि ने बताया कि विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक बच्चों को पढ़ाने में रुचि नहीं लेते हैं. साथ ही समय पर कभी स्कूल नहीं आते हैं. साथ ही विद्यालय में पदस्थापित गणित के एकमात्र शिक्षक को बीइओ ने दूसरे विद्यालय में ट्रांसफर कर दिया है. इससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ठप हो गयी है. इस कारण बुधवार को छात्रों का आक्रोश भड़क गया और विद्यालय में तालाबंदी कर हंगामा करने लगे. हंगामे की सूचना पर पहुंचे संकुल समन्वयक रत्नेश कुमार, भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार झा, विद्यालय के अध्यक्ष बजरंग पासवान, ब्रजकिशोर आदि लोगों ने मामले की जानकारी बीइओ रेणु पांडेय को दी. साथ ही छात्रों को शांत करा विद्यालय का ताला खोलवाया. इस संबंध में प्रधानाध्यापक हेमंत कुमार ने बताया कि विद्यालय में 560 बच्चे नामांकित हैं. लेकिन मात्र नौ शिक्षक ही पदस्थापित है. वहीं एक शिक्षक को दूसरे स्कूल में ट्रांसफर कर दिया गया है. ऐसे में छात्रों की पढ़ाई सही ढंग से नहीं हो पा रही है. उन्होंने अपने स्तर से छात्रों से आवेदन लेकर बीइओ को भेजने की बात कही है.
Advertisement
छात्रों ने विद्यालय में जड़ा ताला
— सकरा के चौसीमा मध्य विद्यालय का मामला– गणित के शिक्षक को दूसरे विद्यालय में ट्रांसफर करने पर भड़के छात्रसकरा. प्रखंड के चौसीमा मध्य विद्यालय में पदस्थापित शिक्षकों द्वारा छात्रों को नहीं पढ़ाने व विद्यालय से गणित के शिक्षक रोहित कुमार को दूसरे विद्यालय में स्थानांतरित करने पर आक्रोशित छात्रों ने बुधवार को विद्यालय में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement