27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्येक पैक्स में बनेगा एक-एक गोदाम : डीसीओ

— सकरा प्रखंड कार्यालय में सकरा, मुरौल व बंदरा के पैक्स अध्यक्षों की संयुक्त बैठक– डीसीओ ने पैक्स अध्यक्षों को दिया किसानों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश सकरा. प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन में बुधवार को धान खरीद को लेकर सकरा, मुरौल व बंदरा प्रखंड के पैक्स अध्यक्षों की संयुक्त बैठक सहकारिता विभाग के […]

— सकरा प्रखंड कार्यालय में सकरा, मुरौल व बंदरा के पैक्स अध्यक्षों की संयुक्त बैठक– डीसीओ ने पैक्स अध्यक्षों को दिया किसानों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश सकरा. प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन में बुधवार को धान खरीद को लेकर सकरा, मुरौल व बंदरा प्रखंड के पैक्स अध्यक्षों की संयुक्त बैठक सहकारिता विभाग के सहायक निबंधक बकारूत जमा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रवण कुमार ने कहा कि आने वाले दिनों में सभी पैक्सों में एक-एक गोदाम बनाया जायेगा. क्योंकि गोदाम होने से पैक्स की पहचान होती है. उन्होंने गोदाम से वंचित पैक्स के अध्यक्षों कसे जमीन की सूची उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि सभी पैक्सों को धान खरीद केंद्र खोलने के लिए सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. उन्होंने पैक्स अध्यक्षों को किसानों की सूची बनाकर डाटा बेस उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डीसीओ ने कहा कि सहकारिता का उद्देश्य किसानों को अधिक से अधिक लाभ दिलाना है. डीसीओ ने सभी पैक्स अध्यक्षों को धान क्रय केंद्र पर माप तौल विभाग से लाइसेंस, खरीदारी रजिस्टर व धान का मूल्य अंकित कर बैनर लगाने की भी हिदायत दी. उन्होंने सभी पैक्सों को किसानों की सूची के अनुसार पांच-पांच लाख रुपये का सीसी एकाउंट खोलने की घोषणा की. मौके पर बीसीओ प्रवीण कुमार, संजय कुमार, रंजीत कुमार, सूर्य ज्योति कुमार, व्यापार मंडल के अध्यक्ष सच्चिदानंद ठाकुर, मुरौल व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार राय, पैक्स अध्यक्ष शिवचंद्र मिश्रा, सीता राम राय, संजय कुमार, दयानंद प्रसाद, अरुण सिंह, विपिन चौधरी, मृत्युंजय सिंह अलख, निरंजन शर्मा, अवध राय, गोपाल जी सहाय, अरुण कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें