मुजफ्फरपुर: लोगों को नया कनेक्शन देने के लिए शिविर लगाया जायेगा. बिजली आपूर्ति कंपनी एस्सेल कनेक्शन वितरण के लिए शिविर लगाने का फैसला लिया है. 10 दिसंबर से 20 दिसंबर तक लोगों को बिजली कनेक्शन दिया जायेगा. बुधवार सरैयागंज सब डिवीजन कार्यालय में नवीन कनेक्शन शिविर होगा.
शिविर सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक चलेगा. कंपनी ने शिविर की तैयारी पूरी कर ली है. लोग अपने बिजली कनेक्शन के लिए शिविर मे संपर्क कर सकते हैं. शिविर में अधिकारी मौजूद रहेंगे. ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कतें नहीं हो. बिल संबंधी शिकायतों के समाधान व बिल सुधार का काम भी सभी सब-डिवीजनों में चल रहा है.
शिविर में आने वाले उपभोक्ता अपने साथ अपने कागज भी लायें. नवीन कनेक्शन के लिए उपभोक्ता अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो व आइडी प्रूफ लायें. जिस जगह पर कनेक्शन लेना है, वहां का कागज भी अवश्य साथ लायें.