मुजफ्फरपुर: कोहरे को लेकर ट्रेनों का परिचालन लगातार प्रभावित हो रहा है. समय पर नहीं पहुंचने से ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. मंगलवार को 55210 गोरखपुर-सोनपुर पैसेंजर को रद्द कर दिया गया.
इसके बाद यात्रियों को मजबूरन टिकट वापस करना पड़ा. कोहरा के चलते लंबी दूरी की ट्रेनें लेट होने लगी हैं. दिल्ली रूट पर चलने वाली गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गयी है. समय पर चलने वाली वैशाली व सप्तक्रांति एक्सप्रेस जैसी गाड़ियां भी पांच से नौ घंटे लेट चल रही हैं. ट्रेनों के लेट होने से परेशान यात्री ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं.
जानकारों का कहना है कि दिल्ली वाली अधिकतर गाड़ियां कोहरे से प्रभावित हो रही हैं. दिल्ली व कानपुर के बीच चलने वाली गाड़ियों का परिचालन कुछ ज्यादा ही प्रभावित हो रहा है. दिल्ली व मुंबई जाने वाली गाड़ियां अप व डाउन दोनों में पांच से 14 घंटे लेट चल रही हैं. नतीजा यह हो जाता है कि यह ट्रेनें गोरखपुर आते-आते देर हो जाती हैं. जंकशन आते-आते यह ट्रेनें और भी लेट हो रही हैं. हैं. पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने ठंड से पहले ही कोहरे से सतर्क रहने के लिए कई दिशा-निर्देश दिये थे. कोहरे में ट्रेनें लेट न हों, इसके लिए भरपूर मात्रा में पटाखा उपलब्ध करा दिया गया था. बावजूद ट्रेनें समय पर नहीं पहुंच रही हैं.