10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी जमीन में सड़क निर्माण को लेकर दो पक्षों में रोड़ेबाजी

फोटो .– सकरा थाना क्षेत्र के भरथी गांव का मामला– रोड़बाजी में आठ लोग घायलसकरा. थाना क्षेत्र के भरथीपुर गांव के लकठा टोला में मंगलवार को निजी जमीन में सड़क निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई. इस घटना में आठ लोगों को गंभीर चोट लगी है. घटना की सूचना के बाद […]

फोटो .– सकरा थाना क्षेत्र के भरथी गांव का मामला– रोड़बाजी में आठ लोग घायलसकरा. थाना क्षेत्र के भरथीपुर गांव के लकठा टोला में मंगलवार को निजी जमीन में सड़क निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई. इस घटना में आठ लोगों को गंभीर चोट लगी है. घटना की सूचना के बाद पहुंची सकरा पुलिस ने मामले को शांत कराया. घटना के संबंध में बताया गया कि लकठा महादलित टोला में जन सहयोग से निजी जमीन पर सड़क निर्माण के लिए मिट्टी भराई का काम चल रहा था. इसी बीच जमीन मालिक मोहन ठाकुर ने विरोध जताते हुए काम रोक दिया. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. जहां दोनों पक्ष की ओर से रोड़बाजी भी हुई. रोड़ेबाजी में उर्मिला देवी, सुनीता देवी, अनिल कुमार, विनय कुमार, सुनील कुमार, रवींद्र राम, शंकर राम आदि घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. मोहन ठाकुर ने बताया कि उनकी जमीन पर महादलित लोग जबरन रास्ता बनाने के लिए मिट्टी भराई कर रहे थे. यह विवाद 16 वर्षों से चल रहा है. वहीं दूसरे पक्ष के दिनेश राम, महेश राम आदि ने बताया कि करीब एक सौ लोगों को आने-जाने के लिए रास्ता नहीं है. उन्होंने प्रशासन से रास्ता दिलाने की मांग की थी. मंगलवार को जन सहयोग से सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था. इसे रोकने के लिए पथराव किया गया. फिलहाल इस मामले में दोनों पक्ष की ओर से थाने में आवेदन नहीं दिया गया है. थानाध्यक्ष सुजीत चौधरी ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला शांत करा दिया है. आवेदन मिलने पर मामला दर्ज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें