– प्रतिकुलपति कार्यालय का दरवाजा खोलवाने को लेकर हुए आक्रोशित- स्नातक के सैकड़ों छात्र पेंडिंग सुधार कराने के लिए कर रहे मशक्कत संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में मंगलवार को स्नातक प्रथम खंड एवं द्वितीय खंड के सैकड़ों छात्र उस वक्त आक्रोशित हो गये, जब वे अपनी समस्या को लेकर प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण से मिलने गये. बड़ी संख्या में छात्रों को आते देख प्रतिकुलपति कार्यालय के कर्मियों ने अंदर से दरवाजे को बंद कर दिया. प्रतिकुलपति की पहल पर जब दरवाजा खुला तो छात्रों ने कर्मियों से बहस कर लिया. बाद में प्रतिकुलपति से मिल कर अपनी समस्या रखा. इस दौरान शीघ्र पेंडिंग रिजल्ट सुधार कर प्रकाशित कराने का आश्वासन दिया गया. उन्होंने छात्रों से कहा कि परीक्षा विभाग को तमाम लंबित परिणामों को सुधार करने का निर्देश दिया गया है. छात्रों का कहना था कि वे लोग स्पेशल परीक्षा दिये थे. परिणाम प्रकाशित करने पर बड़ी संख्या में त्रुटियां है. उन लोगों का परिणाम लंबित कर दिया गया है. इसे सुधरवाने के लिए कई दिनों से विवि के परीक्षा विभाग का चक्कर काट रहे हैं. लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. स्नातक पार्ट वन व टू की स्पेशल परीक्षा का परिणाम गत 29 नवंबर को घोषित किया गया था. इसमें सैकड़ों छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग है. विवि प्रशासन ने फॉर्म भरने का उन्हें एक मौका और दिया है. वैसे छात्र जो फॉर्म भरने से वंचित रह गये हैं, वे 16 दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. वहीं 16 दिसंबर से होने वाली परीक्षा अब 26 दिसंबर से शुरू होगी.
Advertisement
विवि में छात्रों ने किया हंगामा
– प्रतिकुलपति कार्यालय का दरवाजा खोलवाने को लेकर हुए आक्रोशित- स्नातक के सैकड़ों छात्र पेंडिंग सुधार कराने के लिए कर रहे मशक्कत संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में मंगलवार को स्नातक प्रथम खंड एवं द्वितीय खंड के सैकड़ों छात्र उस वक्त आक्रोशित हो गये, जब वे अपनी समस्या को लेकर प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण से मिलने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement