हथौड़ी. थाना क्षेत्र के ठीकही में सोमवार को वासगीत पर्चाधारियों को दखल कब्जा दिलाने आये अंचल कर्मियों को सोमवार को थाने से ही बैरंग लौटना पड़ा.
थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद ने बताया कि पुलिस बल के अभाव के कारण जमीन से अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका है. इसके कारण दखल कब्जा भी नहीं दिलाया जा सका. पैक्स चुनाव के लिए थाना से गये पुलिस बल अभी तक नहीं लौटे हैं.
नक्सल प्रभावित होने के बावजूद पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति नहीं करने से काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. बोचहां में एसबीआइ से उच्चका गिरफ्तार बोचहां. थाना क्षेत्र के एसबीआइ शाखा परिसर से सोमवार को थाना पुलिस ने एक उच्चके को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान पियर थाना क्षेत्र के पीरापुर निवासी मो फिरोज के रूप में हुई है. वह एक महिला को झांसा देकर 20 हजार रुपये लेकर भागने का प्रयास करा रहा था. शक होने पर उपस्थित लोगों ने पुलिस को सूचना देकर हवाले कर दिया. हालांकि मामले में लिखित शिकायत नहीं करायी गयी है.