फोटो फाइल 8 रक्स 9 में हिरासत में लिये गये युवकों से पूछ-ताछ करती पुलिस़स्थिति गंभीर, पटना रेफरप्रतिनिधि, रक्सौल एक दैनिक अखबार के छायाकार सह व्यवसायी जयप्रकाश कुमार को सोमवार की देर संध्या शहर के बाटा चौक पर असमाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया़ गरदन पर चाकू लगने व अत्यधिक खून बहने के कारण हालत गंभीर बनी हुई है़ घायल श्री कुमार को स्थानीय डंकन अस्पताल में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हे पटना रेफर कर दिया़ सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी और पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है़ पुलिस ने बैंक रोड से खदेड़ कर मौजे गांव के सोनू कुमार नामक युवक को दबोचा है. उसकी निशानदेही पर रवि नागा रोड समेत दो अन्य युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है़ इसके अलावे पुलिस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की खोज-तलाश में छापेमारी कर रही है़ इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष दयानाथ झा ने बताया कि मिले सुराग के आधार पर छापेमारी चल रही है, शीघ्र ही अपराधियों को दबोच लिया जायेगा़ बताया जाता है कि पत्रकार अपनी साइकिल की दुकान को बंद करके ज्योही बाटा चौक पर पहुंचे, वैसे ही उन पर जानलेवा हमला हो गया़ ि हरासत में लिये गये सोनू नामक युवक के बयान के मुताबिक टुमड़ीया टोला के कुछ युवकों का जत्था चाकूबाजी करते आया और हमला कर दिया़ अनिल को पैर में चाकू लगा है़ हमलावर सभी फाइटर व हथियार से लैस थे़
Advertisement
पत्रकार पर जानलेवा हमला,
फोटो फाइल 8 रक्स 9 में हिरासत में लिये गये युवकों से पूछ-ताछ करती पुलिस़स्थिति गंभीर, पटना रेफरप्रतिनिधि, रक्सौल एक दैनिक अखबार के छायाकार सह व्यवसायी जयप्रकाश कुमार को सोमवार की देर संध्या शहर के बाटा चौक पर असमाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया़ गरदन पर चाकू लगने व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement