Advertisement
कांटी थर्मल में फिर चोरों का धावा, फायरिंग
कांटी : कांटी थर्मल पावर परिसर में शनिवार की रात चोरों ने फिर धावा बोला. पिछले दो माह चोरों ने तीसरी बार हमला बोलकर दहशत फैला दिया है. हालांकि सीआइएसएफ के जवानों ने चोरों की मंशा को एक बार फिर नाकाम कर दिया है. चोरों को थर्मल परिसर में घुसते देख सीआइएसएफ के जवानों ने […]
कांटी : कांटी थर्मल पावर परिसर में शनिवार की रात चोरों ने फिर धावा बोला. पिछले दो माह चोरों ने तीसरी बार हमला बोलकर दहशत फैला दिया है. हालांकि सीआइएसएफ के जवानों ने चोरों की मंशा को एक बार फिर नाकाम कर दिया है.
चोरों को थर्मल परिसर में घुसते देख सीआइएसएफ के जवानों ने ललकारा, तो चोर फायरिंग करते हुए बनाये गये सुरंग से भाग निकले.
थर्मल परिसर में बार-बार चोरों द्वारा धावा बोले जाने पर स्थानीय पुलिस की गश्ती पर भी सवाल उठने लगा है. शनिवार की रात नवनिर्मित चहारदीवारी के नीचे से सुरंग बना कर चोर थर्मल परिसर में घुस गये. वॉच टावर पर तैनात सीआइएसएफ जवान डीसी राम की नजर चोरों पर पड़ी. चोरों को देखते ही बंदूक तानकर जवान ने उन्हें ललकारा. इसके बाद चोर फायरिंग करते हुए सुरंग से भाग निकले.
इस संबंध में जवान डीसी राम के आवेदन पर रविवार को स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. सीआइएसएफ के जवान ने घटनास्थल से 765 एमएम का एक खोखा भी बरामद कर पुलिस को सौंपा है. जानकारी हो कि दो माह में तीसरी बार चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया. हालांकि थर्मल परिसर में काफी समय से चोरी का प्रयास किये जाने की घटना सामने आयी है. इससे पहले भी चोरों ने फायरिंग की थी. कई बार चोरों ने कीमती सामान भी चोरी कर ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement