24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी प्राचार्य व चार शिक्षकों के तबादले की अनुशंसा

मुजफ्फरपुर: मवि खबड़ा में शनिवार को मुशहरी बीइओ अशोक कुमार ठाकुर के साथ सीआरसी की टीम जांच के लिए पहुंची. चार दिन पूर्व विद्यालय में मिड डे मिल को लेकर हुए हंगामे के बारे में बीइओ ने विद्यालय के शिक्षक, ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों से बात की. वहीं जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद बीइओ ने […]

मुजफ्फरपुर: मवि खबड़ा में शनिवार को मुशहरी बीइओ अशोक कुमार ठाकुर के साथ सीआरसी की टीम जांच के लिए पहुंची. चार दिन पूर्व विद्यालय में मिड डे मिल को लेकर हुए हंगामे के बारे में बीइओ ने विद्यालय के शिक्षक, ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों से बात की. वहीं जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद बीइओ ने विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रवेश कुमार ठाकुर व चार प्रखंड शिक्षक के ट्रांसफर किये जाने की अनुशंसा की है. इस बारे में बीइओ ने डीपीओ स्थापना को जांच रिपोर्ट सौंप दिया है.

जांच के दौरान विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य व चारों प्रखंड शिक्षक नहीं थे. बताया गया कि पिछले पांच दिनों से प्रभारी प्राचार्य सहित चारों शिक्षक गायब हैं. बीइओ ने बताया कि जांच में मामला सामने आया है कि प्रभारी प्राचार्य खाना बनाने में जलावन देने से आनाकानी करते हैं. प्रभारी प्राचार्य व चार प्रखंड शिक्षक मिल कर विद्यालय के माहौल को खराब कर रहे है. मौके पर मुखिया सुधीर ओझा, पैक्स अध्यक्ष महेश ओझा, सीआरसीसी राजेश कुमार, सुधीर कुमार व रवीश कुमार उपस्थित थे.

विवादित रहे हैं शिक्षक प्रवेश कुमार

बीइओ अशोक कुमार ठाकुर ने बताया कि पहले भी विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य को लेकर विवाद व हो हंगामा होता रहा है. हाल के दिनों में उक्त विद्यालय में हंगामे की बात सामने आयी थी. जब प्रभारी प्राचार्य सहायक शिक्षक थे. उस समय भी बीइओ श्री ठाकुर ने कार्रवाई के तहत शिक्षक प्रवेश कुमार को विद्यालय से ट्रांसफर किये जाने को लेकर रिपोर्ट किया था, लेकिन बीइओ ने बताया कि उनके रिपोर्ट को साजिश के तहत निरस्त कर दिया गया. यह भी मामला सामने आया कि पूर्व प्राचार्य सुमंत कुमार के दूसरे विद्यालय में प्रतिनियोजन की जानकारी बीइओ को नहीं दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें