– टैक्स वसूली में लापरवाही पर गिरी गाज – दिसंबर में टैक्स वसूली का 1.10 करोड़ का लक्ष्य – डिप्टी मेयर ने टैक्स सेक्शन के कर्मियों के साथ की बैठक – मैप माइ इंडिया ने वार्ड 43 का सर्वे कार्य किया पूरा संवाददाता, मुजफ्फरपुरटैक्स वसूली में लापरवाही बरतने के आरोप में नगर निगम के टैक्स दारोगा, वार्ड तहसीलदार समेत टैक्स सेक्शन से जुड़े क्लर्क व चपरासी का वेतन अगले आदेश तक बंद रहेगा. शनिवार को नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने सख्त कदम उठाते हुए करीब एक सौ कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगा दी है. नगर आयुक्त ने कहा कि नवंबर में एक करोड़ रुपये टैक्स वसूली का लक्ष्य निर्धारित था, लेकिन इसे पूरा नहीं किया जा सका. जबकि, इस कार्य में एक सौ कर्मचारी लगाये गये हैं. उन्होंने बताया कि दिसंबर का लक्ष्य 1.10 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है. जब तक लक्ष्य को पार नहीं करेंगे, तब तक उनके वेतन पर रोक रहेगी. इसके बाद भी वसूली में तेजी नहीं आती है तो वह विभागीय कार्रवाई करेंगे. डिप्टी मेयर ने की टैक्स कर्मचारियों के साथ बैठकडिप्टी मेयर सैयद माजिद हुसैन ने शनिवार को टैक्स सेक्शन से जुड़े कर्मचारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि जब तक वे ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं करेंगे, तब तक उन्हें छठा वेतनमान नहीं मिल सकेगा. उन्होंने कर्मचारियों से छठा वेतनमान लेने से पहले राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया. हर माह लक्ष्य से अधिक वसूली करने को कहा. ताकि, निगम पर किसी तरह का लोड नहीं रहे. डिप्टी मेयर ने वार्ड 43 के सेटेलाइट सर्वे से कार्य पूरा होने की जानकारी भी दी. उन्होंने नगर आयुक्त से सर्वे करने वाली कंपनी को शहर का दूसरा वार्ड देकर सर्वे कराने का सुझाव दिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
टैक्स दारोगा, तहसीलदार समेत 100 कर्मियों का वेतन बंद
– टैक्स वसूली में लापरवाही पर गिरी गाज – दिसंबर में टैक्स वसूली का 1.10 करोड़ का लक्ष्य – डिप्टी मेयर ने टैक्स सेक्शन के कर्मियों के साथ की बैठक – मैप माइ इंडिया ने वार्ड 43 का सर्वे कार्य किया पूरा संवाददाता, मुजफ्फरपुरटैक्स वसूली में लापरवाही बरतने के आरोप में नगर निगम के टैक्स […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement