23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे ने रोकी ट्रेन की रफ्तार

मुजफ्फरपुर. कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार रोक दी है. पिछले चार दिनों से चल रहे कोहरे का प्रकोप शनिवार को अचानक बढ़ गयी. इस कारण ट्रेनों के परिचालन पर बुरा असर पड़ रहा है. लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ पैसेंजर ट्रेनों का टाइम टेबल भी पटरी से उतर गया है. पैसेंजर ट्रेनों की बात […]

मुजफ्फरपुर. कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार रोक दी है. पिछले चार दिनों से चल रहे कोहरे का प्रकोप शनिवार को अचानक बढ़ गयी. इस कारण ट्रेनों के परिचालन पर बुरा असर पड़ रहा है. लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ पैसेंजर ट्रेनों का टाइम टेबल भी पटरी से उतर गया है. पैसेंजर ट्रेनों की बात की जाये तो मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जाने वाले 15215 पैसेंजर ट्रेनें डाउन में देरी से पहुंचने के कारण उसे रद्द कर दिया गया है. अधिकतर ट्रेनें सात से नौ घंटे की देरी से मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पहुंच रही है. लंबी दूरी से आने वाली ट्रेनें भी पांच से दस घंटे की देरी से पहुंची. यात्रियों को झेलनी पड़ रही परेशानी ट्रेनें लेट होने से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. उत्तर भारत से आने वाली किसी भी ट्रेन के काफी लेट होने पर यात्री अपने घर तक नहीं पहुंच रहे हंै. आलम यह है कि कई यात्रियों को स्टेशन पर ही रात गुजारनी पड़ रही है. सूत्रों की मानंे तो कोहरे की मार से 20 से 21 फरवरी तक रद्द चल रही ट्रेनों की कैसिंलेशन डेट बढ़ने की संभावना बढ़ गयी है. यह ट्रेनें हुई लेट बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट-6 घंटावैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस- 5 घंटास्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस- 9 घंटासप्तक्रांति क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस- 9 घंटा मुजफ्फरपुर- रक्सौल 6 ग्वालियर- बरौनी- 7 घंटामौर्य एक्सप्रेस- 3 घंटामिथिला एक्सप्रेस- 4 घंटाबाघ एक्सप्रेस- 6 घंटाकर्मभूमि एक्सप्रेस- 7 घंटाछपरा टाटा- 7 घंटापवन एक्सप्रेस- 2

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें