Advertisement
छात्र समागम ने की सड़क जाम
मुजफ्फरपुर : वीर कुंवर सिंह विवि आरा के छात्र नेताओं के साथ मारपीट की घटना में शामिल पुलिस अधिकारी व कर्मियों के निलंबन व गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार की शाम छात्र समागम ने एलएस कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया. बीच सड़क पर टायर जला कर छाता चौक-कलमबाग चौक मार्ग को जाम किया. इसके […]
मुजफ्फरपुर : वीर कुंवर सिंह विवि आरा के छात्र नेताओं के साथ मारपीट की घटना में शामिल पुलिस अधिकारी व कर्मियों के निलंबन व गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार की शाम छात्र समागम ने एलएस कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया. बीच सड़क पर टायर जला कर छाता चौक-कलमबाग चौक मार्ग को जाम किया. इसके कारण काफी देर तक वहां जाम की स्थिति बनी रही.
नेतृत्व विवि अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने की. उन्होंने कहा, पुलिस छात्र नेताओं के साथ बर्बरता पूर्वक पेश आयी. इसके विरोध में प्रदेश इकाई ने नामजद सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के निलंबन व उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी, लेकिन सरकार इसके बजाये पुलिस अधिकारियों का महज स्थानांतर भर किया.
प्रदर्शन करने वालों में विवि उपाध्यक्ष रजनीश कुमार, अमोल कुमार, जिलाध्यक्ष भारतेंदु सिंह, रंजीत राज, गुड्ड, प्रियांशु कुमार, सोनू कुमार, कन्हाई कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement