मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बॉर्डर लाइन पर पहुंच चुके हैं. उनका समय अब विधायकों को मनाने – रिझाने में बीत रहा है. 208 विधायक के पावर वाले सीएम 117 पर सिमट गये हैं. इस स्थिति अब पहले वाला रोब – दाब नही रहा. किसी वक्त सरकार गिर सकती है. यह बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सांसद शहनवाज हुसैन ने सोमवार को स्थानीय परिसदन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही.
श्री शहनवाज ने कहा कि बिहार में अब मजबूत विपक्ष व कमजोर सरकार हो गयी है. पहले सूबे में सरकार थी लेकिन विपक्ष नही था, लेकिन अब भाजपा सरकार पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह तैयार है.
सेक्यूलर के नाम पर भाजपा के जदयू से अलग होने पर चुटकी लेते हुए सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री सेक्यूलर के चैंपियन हैं तो फिर बीजेपी के साथ हाथ मिलाने की आवश्यकता क्या थी. अल्पसंख्यक को फांसने के लिए यह सब नाटक हो रहा है, लेकिन अकलियत सब कुछ समझ रही है. उन्होंने कहा कि जदयू के लोग कहते हैं कि सीएम के फेस वैल्यू पर वोट मिला, लेकिन वास्तविकता यह है कि कमल से जुड़ने के बाद ही वे मोती जैसे निखरे. बीजेपी ने उन पर भरोसा करते हुए सीएम बनाया, लेकिन आज हम गैर हो गये हैं. अब वे कांग्रेस के बॉस्केट में चले गये हैं. बिहार के विशेष राज्य के दरजा के बहाने जदयू अब कांग्रेस के मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए तैयार है. अब कांग्रेस व जदयू के एक दूसरे को पीठ थप – थपा रहे हैं.
इधर, पाटी के वरिष्ठ नेत्री रमा देवी को जान मारने के धमकी के सवाल पर सांसद ने कहा कि उन पर खतरा बढ़ा है. उनके परिवार के लोग की अपराधी हत्या भी कर चुके हैं. उनको पूरी सुरक्षा मिलनी चाहिए. गृहमंत्री से इस मामले में मिल चुका हूं. मौके पर सांसद राधा मोहन सिंह एवं जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह,रंजन साहू, देवाशुं किशोर,अंजू रानी, प्रवीण कुमार सिंह, बाल कृष्ण गिरधारी, प्रो अरमान , राज कुमार पासवान , प्रभात कुमार सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे.