मुजफ्फरपुर: बेटी की शादी में शामिल होने के लिए पैरोल पर 15 दिन के लिए शहीद खुदीराम केंद्रीय कारागार से बाहर आये पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला बुधवार को नवरुणा के परिजनों से मिलेंगे.
मुन्ना शुक्ला लालगंज की विधायक अन्नु शुक्ला के साथ नवरुणा के परिजनों से भेंट करने से पूर्व एलएस कॉलेज से सटे रंजना भादुड़ी से भी मिलने जायेंगे.
यहीं नहीं, सुबह 9 बजे के करीब वह कुढनी के रतनौली स्थित अधिवक्ता राम कुमार ठाकुर के परिजनों से मिल कर उनके हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग भी करेंगे. वही सिंकदरपुर स्थित अधिवक्ता राजाराम बाबू के घर जाने का भी कार्यक्रम है. यहां बता दें कि मंगलवार को 15 के लिए मुन्ना शुक्ला जेल से बाहर आये है. 11 मई को उनकी बेटी की शादी है, जिसमें उन्हें सम्मिलित होना है.