18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली विभाग ने करायी मृतक पर प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर: बिजली विभाग के एक सहायक विद्युत अभियंता ने बिजली चोरी के मामले में मृत व्यक्ति पर ही प्राथमिकी दर्ज करा दी. यहीं नहीं, उन पर 68 हजार रुपये का जुर्माना भी किया गया. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब सोमवार को नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार केस का पर्यवेक्षण करने पहुंचे. छानबीन में पता […]

मुजफ्फरपुर: बिजली विभाग के एक सहायक विद्युत अभियंता ने बिजली चोरी के मामले में मृत व्यक्ति पर ही प्राथमिकी दर्ज करा दी. यहीं नहीं, उन पर 68 हजार रुपये का जुर्माना भी किया गया. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब सोमवार को नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार केस का पर्यवेक्षण करने पहुंचे.

छानबीन में पता चला कि जिस व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, उनकी तीन साल पूर्व ही मृत्यु हो चुकी है. यहीं नहीं, छानबीन में यह भी पता चला कि जिन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, उनका घर भी बिक चुका है. उस घर को किसी दूसरे ने खरीद लिया है.

अब पुलिस के सामने केस के निष्पादन की समस्या उत्पन्न हो गयी है. अनुसंधानक का कहना था कि छानबीन के क्रम में मोहल्ले का कोई भी व्यक्ति मुंह खोलने को तैयार नहीं था. केस के वादी सहायक अभियंता का दूसरे जिले में तबादला हो चुका है. वह फिलहाल गोपालगंज जिले में तैनात है. अब पुलिस के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर इस केस में आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें