मुजफ्फरपुर: शिवहर की भाजपा सांसद रमा देवी को फिर जान से मारने की धमकी मिली है. रविवार को दोपहर 11.55 मिनट पर उनके मोबाइल फोन पर 8377041169 से फोन कर अंतिम संस्कार की तैयारी कर लेने की धमकी दी गयी. धमकी देने से पूछने पर कि कहां से बोल रहे तो, उसने कहा कि हम कोलकाता से बोल रहे हैं.
धमकी भरा फोन आते ही सांसद ने एसएसपी को फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. सांसद ने डीआइजी अमृत राज को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी. सांसद ने बताया, लगातार धमकी मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस यह पता नहीं कर पायी, जिस सिम से धमकी दी जा रही है, वह किसका है.
सांसद ने गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय को पूरे मामले की जानकारी उपलब्ध करा दी. 25 जुलाई से शुरू होने वाले संसद सत्र में वे इस मामले को उठायेंगी. इसके पूर्व 25 जून को भी उनके मोबाइल पर शाम 4.10 बजे फोन कर धमकी दी गयी थी कि तुम बुलेटप्रुफ जैकेट पहन लोगी, तो भी नहीं बचोगी. इस बाबत ब्रह्नापुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
इसके बाद सांसद की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया था. पुलिस दावा कर रही है, 25 को जिस नंबर से फोन आया था. उसके बारे में पता लगा लिया गया है, लेकिन सांसद को फिर से धमकी मिलने से पुलिस अधिकारी भी सकते में हैं. इधर, इस बात की भी जानकारी मिली है, सांसद के समर्थकों को भी धमकी भरे फोन आ रहे हैं. हाल में ही नहीं इससे पहले भी सांसद को जान से मारने की धमकी दी गयी थी, तब इसको लेकर सीतामढ़ी में मामला दर्ज कराया था.
दिल्ली के नंबर से धमकी
सांसद को मिल रही धमकी मामले में हुई छानबीन में बात सामने आयी कि जिस नंबर से धमकी मिल रही है, वह नंबर वोडाफोन का है. दिल्ली से यह नंबर जारी किया गया है. हालांकि, इस मामले में पुलिस कुछ भी खुलासा करने से परहेज कर रही है.