मुजफ्फरपुर: नगर निगम में रविवार को 18 लाख रुपये होल्डिंग टैक्स जमा किया है. यह निगम के लिए एक दिन में टैक्स के रूप में जमा होने वाली सबसे बड़ी राशि है. हालांकि इस वर्ष सरकार ने होल्डिंग टैक्स 30 जून तक जमा करने वालों को पांच फीसदी ही छूट देने का प्रावधान रखा था. बीते साल निगम ने 15 प्रतिशत तक की छूट दी थी, बावजूद इतनी राशि जमा नहीं हो पायी थी. रविवार को नगर निगम कार्यालय में टैक्स जमा करने के लिए सुबह से लोगों की लंबी कतार लगी हुई थी. शहर के 751 लोगों ने टैक्स जमा किया है.
टैक्स लेने के लिए अलग से दो विशेष काउंटर बनाये गये थे और 49 तहसीलदार को लगाया गया था. इस मौके पर वरीय टैक्स दरोगा अशोक कुमार, उमेश कुमार, सुशील कुमार, मो नूर आलम व अमरेंद्र कुमार सिन्हा उपस्थित थे.
बता दें कि शहर में 45 हजार कर दाता हैं. इसमें पहली तिमाही में ही 16,233 दाता ने टैक्स जमा कर दिया. साथ ही शहरवासी अब निगम प्रशासन की ओर देख रही है. कारण कि बरसात शुरू हो चुकी है और लोग जमजमाव की समस्या से दो चार हो रहे हैं. जनता ने तो टैक्स चुकता कर अपना फर्ज पूरा कर दिया. अब निगम को अपना दायित्व निभाना है. यानि उनकी मूलभूत समस्याओं से उन्हें निजात दिलाना है.
बड़े दाताओं ने भी जमा किये टैक्स
पांच फीसदी छूट का लाभ बड़े कर दाताओं ने भी उठाया और निगम में अपना-अपना टैक्स जमा किये. इसमें नगर विधायक सुरेश शर्मा ने 3.86 लाख, पूर्व नगर विधायक बिजेंद्र चौधरी ने 88 हजार, शांति स्वरूप शर्मा उर्फ माधव जी ने 1.86 लाख, अमरनाथ पांडेय ने 4.50 लाख, पूर्व एमएलसी राम कुमार सिंह ने 55 हजार, भूषण झा (यूवी टावर) ने 1.37 लाख रुपये जमा किये.
आज से नहीं मिलेगा छूट
पहली जुलाई से 30 सितंबर तक छूट नहीं मिलेगी. इसके बाद टैक्स जमा करने वालों को प्रतिमाह 1.5 प्रतिशत की दर से जुर्माना देना होगा.