मुजफ्फरपुर: डाक विभाग में निवेश करने वालों ग्राहकों को अब ब्याज दर कम मिलेगा. विभाग ने ब्याज दरों में कटौती करके ग्राहकों को मायूस कर दिया है. विभाग ने इस योजना इस साल से लागू भी कर दिया है. इसमें सेविंग, एनएससी व पीपीएफ जैसी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कमी की गयी है. विभाग की कुछ खास योजनाएं सेविंग, पीपीएफ व एनएससी आदि की सालाना ब्याज दरों में कटौती की गयी है.
विभाग ने सेविंग एकाउंट में एक वर्ष तक की जमा योजना में तो ब्याज दर पूर्व की तरह 8.20 प्रतिशत ही रखी हैं. इससे ज्यादा समय की बचत योजनाओं की दरों में 0.10 प्रतिशत प्रति वर्ष की कमी कर दी गयी है.
डाक विभाग के अधिकारियों की माने तो डाक घर में निवेश करने वालों पर इसका असर पड़ सकता है. सेविंग, एनएससी व पीपीएफ जैसी विभाग की मुख्य बचत योजनाओं की दरों में कटौती करने से निवेश पर असर पड़ने की आशंका है. विभागीय सूत्रों की मानें तो नेशनल सेविंग सिर्टिफकेट (एनएससी) में लोग बड़ी संख्या में निवेश करते आ रहे हैं. ब्याज दरों में कटौती करने से निवेश करने वालों ग्राहकों में कमी आना लाजमी है.