मुजफ्फरपुर: नगर थाना से सटे तिलक मैदान रोड स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स सामान से भरे गोदाम में सोमवार को भीषण आग लग गयी. इससे दो तल्ला मकान समेत गोदाम में रखे बीस लाख से अधिक का इलेक्ट्रॉनिक्स समान जल कर खाक हो गया. गोदाम तिलक मैदान रोड स्थित रत्ना श्री इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान का है.
कई सालों से डॉ ईश्वरी नारायण के मकान के ग्राउंड फ्लोर पर गोदाम है. ईश्वरी नारायण व उनका परिवार पटना में रहता है. प्रथम फ्लोर पर एक निजी इंश्योरेंस कंपनी का कार्यालय चल रहा था, लेकिन रविवार को ही इंश्योरेंस कंपनी का कार्यालय शहर के किसी दूसरे जगह पर शिफ्ट किया गया है.
आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है. आसपास के लोगों का कहना है कि आग की लपट पहले फ्लोर से निकल रही थी. इससे संभावना जतायी जा रही है कि इंश्योरेंस कंपनी द्वारा कार्यालय खाली करने के बाद कही कोई तार ओपेन रह गया होगा. इससे शॉट-सर्किट होकर आग लगी होगी. जबकि, कुछ लोगों का कहना है कि आग पहले ग्राउंड फ्लोर से ही लगी थी. हालांकि, सोमवार की देर रात तक थाने में इसकी लिखित शिकायत नहीं दर्ज करायी गयी थी. इसके कारण अगलगी में क्षति समानों के बारे में कोई आकलन नहीं हो पाया है.