फोटो::::::मुशहरी. प्रखंड स्थित प्रसार प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित दो दिवसीय जिलास्तरीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला सोमवार को संपन्न हो गया. हालांकि अंतिम दिन किसानों की काफी कम भीड़ जुटी. स्थित की समीक्षा करते हुए डीएओ सुधीर कुमार ने बीएओ, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकारों की विशेष बैठक कर सख्त हिदायत दी. उन्होंने निर्देश दिया कि 26 व 27 को इसी मैदान में संभावित मेला में जिन यत्रों की उपलब्धि शून्य रही है उसका लक्ष्य हर हाल में हासिल किया जाय. सभी बीएओ को पांच-पांच पावर टीलर एवं एक-एक कंबाइंड हार्वेस्टर के लिए किसानों से व्यक्तिगत संपर्क कर ऑन लाइन आवेदन जमा कराने को कहा गया. वहीं कृषि समन्वयक व किसान सलाहकारों को प्रति पंचायत पांच-पांच जीरो टिलेज व जिन यंत्रों की बिक्री नहीं हुई है उसके लिए आवेदन जाम कराने का निर्देश दिया गया. इसमें कोताही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई. बैठक के दौरान मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के सीड सर्टिफिकेशन के डिप्टी डायरेक्टर रामबिनोद शर्मा के समक्ष रबी मौसम में क्रियान्वित की जा रही स्वी विधि, जीरो टिलेज, बीज ग्राम योजना, मुख्यमंत्री बीज विस्तार योजना, मक्का-मटर की अंतवर्त्ती खेती के प्रत्यक्षण कीट का सात दिनों के अंदर पूर्ण क्रियान्वयन कर फाइनल रिपोर्ट देने का निर्देश सभी बीएओ को दिया गया. मौके पर सुनील शुक्ला, मुकेश कुमार, सुरेंद्र नाथ प्रसाद, बसंत शुक्ला, सत्य प्रकाश, अजीत कुमार आदि मौजूद थे.
Advertisement
कृषि मेला के अंतिम दिन नहीं जुटे किसान
फोटो::::::मुशहरी. प्रखंड स्थित प्रसार प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित दो दिवसीय जिलास्तरीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला सोमवार को संपन्न हो गया. हालांकि अंतिम दिन किसानों की काफी कम भीड़ जुटी. स्थित की समीक्षा करते हुए डीएओ सुधीर कुमार ने बीएओ, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकारों की विशेष बैठक कर सख्त हिदायत दी. उन्होंने निर्देश दिया कि 26 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement