13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रुप डी परीक्षा में 15 फीसदी परीक्षार्थी हुए शामिल

जिले के कुल 36 केंद्रों पर हुई रेलवे की परीक्षासंवाददाता, मुजफ्फरपुर. रेलवे की ग्रुप डी पदों पर बहाली के लिए रविवार को शहर के 36 केंद्रों पर परीक्षा हुई. इसमें छात्रों की उपस्थित कम रही. किसी भी केंद्र से गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली. सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गई […]

जिले के कुल 36 केंद्रों पर हुई रेलवे की परीक्षासंवाददाता, मुजफ्फरपुर. रेलवे की ग्रुप डी पदों पर बहाली के लिए रविवार को शहर के 36 केंद्रों पर परीक्षा हुई. इसमें छात्रों की उपस्थित कम रही. किसी भी केंद्र से गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली. सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गई थी. परीक्षा में रेलकर्मी को ही वीक्षक बनाया गया था. परीक्षा का संचालन मंडल स्तर पर किया जा रहा है. ग्रुप डी परीक्षा में 38 हजार परीक्षार्थी को शामिल होना था. मगर महज 15 प्रतिशत परीक्षार्थी ही शामिल हो सके. पिछले चरण में हुई परीक्षा में भी 15 प्रतिशत ही परीक्षार्थी शामिल हुए थे. परीक्षार्थियों का ट्रेनों पर रहा कब्जा परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए जंकशन पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. परीक्षार्थी ट्रेनों में यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार न करे, इसके लिए हर ट्रेन के आने से पहले पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था. परीक्षार्थियों की भीड़ जंकशन पर दोपहर से ही लगने लगी थी. परीक्षा देने के बाद जंकशन पर परीक्षार्थियों ने ट्रेनों पर अपना कब्जा जमाना शुरू कर दिया. दोपहर बाद से खुलने वाली सभी ट्रेनों में भारी भीड़ थी. पवन एक्सप्रेस, टाटा-छपरा एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस, वैशाली आदि ट्रेनों में भी आम यात्रियों के लिए ट्रेन से नीचे उतरना मुश्किल था. सबसे अधिक परेशानी एसी व स्लीपर के यात्रियों को हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें