– डिस्ट्रक्टि क्वालिटी टीम की बैठक में सीएस ने दिया निर्देश- प्रसूता के लिए खरीदा जायेगा लेबर टेबुल, बनेगा वेटिंग कक्षवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. मुख्यमंत्री के आगमन से पहले लेबर रूम दुरुस्त किया जायेगा. प्रसूता के लिए लेबर टेबुल की भी खरीद होगी. यह निर्देश सिविल सर्जन ने शनिवार को डिस्ट्रक्टि क्वालिटी टीम की बैठक में दिया. उन्होंने लेबर रुम का पार्टिशन कर दो भागो में बांटने को कहा. उन्होंने कहा कि इससे वेटिंग रूम के लिए जगह बनेगा. संभावित मरीजों को यहां रखा जायेगा. अन्य मरीजों की जांच के लिए दूसरे कमरे में व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने ऑपरेशन में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों की खरीद की भी बात कही. उन्होंने टूटे बेडों को भी तुरंत दुरुस्त कराने का निर्देश दिया. मौके पर एसीएमओ डॉ जेपी रंजन, प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ हसीब असगर, मलेरिया पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार, हेल्थ मैेनेजर उपेंद्र दास, पप्पू व दीपिका मुख्य रूप से मौजूद थीं. सफाई व्यवस्था पर जतायी आपत्तिसदर अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन ने जगह-जगह फैली गंदगी पर आपत्ति जतायी. उन्होंने अस्पताल मैनेजर को सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. इसके बाद उन्होंने वार्डों में जाकर मरीजों से बात की. वार्ड में भरती जयमंगल साह ने कहा कि आज डॉक्टर देखने नहीं आये हैं. सीएस ने डॉक्टरों को नियमित रूप से वार्डों में राउंड लगाने का निर्देश दिया. साथ ही उपाधीक्षक डॉ नरेश चौधरी को इसकी मॉनटरिंग करने को कहा. दवा के बारे में भी उन्होंने मरीजों से पूछा. सीएस ने सिस्टर को कहा कि उपलब्ध दवाएं नियमित रूप से मरीजों को दिया जाये. इसमें कमी नहीं होनी चाहिए.
BREAKING NEWS
Advertisement
सीएम के आगमन से पहले लेबर रूम होगा दुरुस्त
– डिस्ट्रक्टि क्वालिटी टीम की बैठक में सीएस ने दिया निर्देश- प्रसूता के लिए खरीदा जायेगा लेबर टेबुल, बनेगा वेटिंग कक्षवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. मुख्यमंत्री के आगमन से पहले लेबर रूम दुरुस्त किया जायेगा. प्रसूता के लिए लेबर टेबुल की भी खरीद होगी. यह निर्देश सिविल सर्जन ने शनिवार को डिस्ट्रक्टि क्वालिटी टीम की बैठक में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement