वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. राष्ट्रीय चेतना दल का आंदोलन चौथे दिन शुक्रवार को जारी रहा. डीएम की ओर से संगठन की मांगें नहीं माने से आक्रोशित पार्टी कार्यकर्ताओं ने कल्याणी चौक पर सीएम जीतन राम मांझी का पुतला जलाया. लोगों ने कहा, सारे नेता चुनाव में गरीबों को धोखा देकर उनका वोट ले लेते हैं. बाद में सारी योजनाएं बिचौलियों के हवाले कर देते हैं. जिलाधिकारी को अपनी मांगों को माने जाने के लिए एक दिन का वक्त दिया. इसके बाद आंदोलन और उग्र हो जायेगा. इससे पूर्व लोग सीएम के पुतला के साथ जुलूस निकाल शहर के सदर अस्पताल रोड, धर्मशाला चौक, मोतीझील, कल्याणी चौक पहुंचे. यहां सीएम के खिलाफ नारेबाजी की. पूनम झा, पिंकी देवी, मिथिलेश देवी, मुन्नी मुस्मात व अनीता देवी ने कहा कि यह सरकार गरीबों का शोषण कर रही है. गरीबों को अपना हक नहीं मिल रहा है. जिलाध्यक्ष आदर्श कुमार श्रीवास्तव, राकेश कुमार त्रिपाठी, प्रमोद कुमार पंकज, संजीत कुमार, रामजी साह, डॉ राजेश कुमार ने संबोधित किया.
Advertisement
आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम का पुतला
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. राष्ट्रीय चेतना दल का आंदोलन चौथे दिन शुक्रवार को जारी रहा. डीएम की ओर से संगठन की मांगें नहीं माने से आक्रोशित पार्टी कार्यकर्ताओं ने कल्याणी चौक पर सीएम जीतन राम मांझी का पुतला जलाया. लोगों ने कहा, सारे नेता चुनाव में गरीबों को धोखा देकर उनका वोट ले लेते हैं. बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement