दिनेश मिश्रा के नेतृत्व में भारतीय वुशू टीम ने जीता स्वर्णफोटो दीपक 54- 18 से 21 नवंबर तक जकार्ता में हुई थी विश्व वुशू प्रतियोगिता – खिलाडि़यों ने किया शानदार प्रदर्शन संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार वुशू संघ के महासचिव दिनेश कुमार मिश्रा को विश्व कप वुशू प्रतियोगिता के लिए भारतीय वुशू टीम कोच के रुप में मनोनीत किया गया था. इनके नेतृत्व में भारतीय वुशू खिलाडि़यों ने विश्व वुशू प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. हाल ही में श्री मिश्रा को भारतीय वुशू संघ-भारतीय ओलंपिक संघ व भारतीय खेल प्राधिकरण भारत सरकार की ओर से चयनित कर यह जिम्मेवारी दी गयी थी. प्रतियोगिता 18 से 21 नवंबर तक इंडोनेशिया के जाकार्ता शहर में आयोजित की गयी थी. श्री मिश्रा ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर 17 अक्तूबर से 17 नवंबर तक भोपाल भारतीय खेल प्राधिकारण साई सेंटर में लगाया गया था. जाकार्ता में उनके नेतृत्व में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. जिसमें स्वर्ण पदक (संतोष कुमार दिल्ली), दो रजत पदक (संध्या रानी देवी, मीनापुर व चंद्रा सिंह असम) दो कास्य पदक (सनाथोई देवी, मनीपुर व डेयोरी सिंह, असम) ने प्राप्त किया. भारतीय इतिहास में पहली बार विश्व वूशु प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक दिलाने पर मुजफ्फरपुर निवासी दिनेश कुमार मिश्रा ने जिले के साथ राज्य का मान बढ़ाया है. इनकी अगुआई में खिलाडि़यों ने उम्मीद से बढ़ कर प्रदर्शन किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
दिनेश मिश्रा के नेतृत्व में भारतीय वुशू टीम ने जीता स्वर्ण
दिनेश मिश्रा के नेतृत्व में भारतीय वुशू टीम ने जीता स्वर्णफोटो दीपक 54- 18 से 21 नवंबर तक जकार्ता में हुई थी विश्व वुशू प्रतियोगिता – खिलाडि़यों ने किया शानदार प्रदर्शन संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार वुशू संघ के महासचिव दिनेश कुमार मिश्रा को विश्व कप वुशू प्रतियोगिता के लिए भारतीय वुशू टीम कोच के रुप में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement