Advertisement
जेनरेटर लगा पंप से 4000 लीटर डीजल निकाला
पारू : थाना क्षेत्र के गरीबा चौक के पास एसएच-74 स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप रामा सर्विस सेंटर से बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने टंकी से चार हजार लीटर डीजल की चोरी कर ली. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मो सफीर आलम, इंस्पेक्टर सुधाकरनाथ, एसएसबी कमांडेंट राजेश कुमार सिंह, दारोगा राजेश कुमार, अरविंद […]
पारू : थाना क्षेत्र के गरीबा चौक के पास एसएच-74 स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप रामा सर्विस सेंटर से बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने टंकी से चार हजार लीटर डीजल की चोरी कर ली. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मो सफीर आलम, इंस्पेक्टर सुधाकरनाथ, एसएसबी कमांडेंट राजेश कुमार सिंह, दारोगा राजेश कुमार, अरविंद कुमार सिंह गुरुवार को मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की.
मैनेजर व कर्मचारियों से पूछताछ के बाद पुलिस पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय से खोजी कुत्ता बुलाकर मामले की जांच करवायी. लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी. मैनेजर के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, दिनेश चौधरी की राम सर्विस सेंटर है. बुधवार की रात पेट्रोल पंप के मैनेजर ओम प्रकाश कुमार अपने सहयोगी मुकेश कुमार सोये हुए थे. इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाकरचोरों ने पंप के स्टॉक टंकी में सेक्शन पाइप डाल कर चार हजार लीटर डीजल की चोरी कर ली.
रात में उन्हें चोरी के बारे में कु छ पता नहं चला. गुरुवार की सुबह जब वह उठे, उसी समय एक ग्राहक डीजल लेने पहुंचा. उसे डीजल देने के लिए पंप को चालू किया तो तेल नहीं निकल रहा था. छानबीन में पता चला कि टंकी में हवा भर गयी है. जब टंकी का मीटर चेक किया गया तो डीजल चोरी की जानकारी हुई. टंकी से डीजल चोरी होने की जानकारी होने पर पंप पर कई लोग जुटे गये. सभी इस तरह की पहली घटना होने की बात कह कर चर्चा कर रहे थे.
देर शामइस मामले में पंप मालिक दिनेश चौधरी ने पारू थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि सेक्शन पाइप लगाकर डीजल चोरी की बात सामने आयी है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement