मुजफ्फरपुर: गुरुवार रात से शुरू हुई बूंदा-बांदी व शुक्रवार दोपहर हुई तेज बारिश से बिजली आपूर्ति चरमरा गयी है. तार टूटने, जंफर गलने व पोल में करंट आने से एक साथ चार फीडर ब्रेक डाउन में फंस गया.
मोतीपुर फीडर के 30 घंटे से ब्रेक डाउन में रहने के कारण जिले का पश्चिमी इलाका कांटी, साहेबगंज व केसरिया अंधकार में डूबा हुआ है. गुरुवार के रात में ही 33 हजार लाइन में फॉल्ट आने से बिजली आपूर्ति ठप है. एसकेएमसीएच पावर स्टेशन से जुड़ा जीरोमाइल फीडर रात में ब्रेक डाउन हो गया. एक दर्जन मोहल्ले में पूरी रात बिजली आपूर्ति बाधित रही. भगवानपुर पावर स्टेशन से जुड़े पताही फीडर भी रात बारह बजे से सुबह आठ बजे तक ब्रेक डाउन में रहा.
इधर, देर शाम खबरा फीडर में फॉल्ट आने से आपूर्ति ठप हो गयी. इससे खबड़ा फीडर से जुड़े इलाके में अंधेरा पसर गया. मनियारी फीडर भी शाम में बिजली होल्ड नहीं कर रहा था. बारिश के बाद शहरी व ग्रामीण फीडर में फॉल्ट से 70 मेगावाट बिजली मिलने के बाद भी ब्लैक आउट की स्थिति बनी हुई थी. दिन में 40 मेगावाट ही खपत हो रहा था.
20 का कटा कनेक्शन
बिजली बिल बकाया रखने वाले 20 उपभोक्ता की बिजली को काट दी गयी. इसमें 11 एक लाख से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ता है. शुक्रवार को शहरी व पूर्वी इलाके में बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई हुई.
जलजमाव ने बढ़ी परेशानी
शुक्रवार को हुई बारिश से शहर के सदर अस्पताल रोड, मालगोदाम चौक, जूरन छपरा, स्टेशन रोड, धर्मशाला चौक, मोतीझील, जवाहरलाल रोड, अंडीगोला, इस्लामपुर, अमर सिनेमा रोड सहित विभिन्न जगहों पर पानी जमा हो गया.
नहीं मिल रहे मजदूर
निगम के सिटी प्रबंधक राजेश कुमार झा ने निदान को जल निकासी का निर्देश दिया. जवाब मिलता है, मजदूर नहीं मिल रहे हैं. तत्काल प्रबंध करना संभव नहीं दिख रहा.
आर्थिक दंड लगाने की मांग
वार्ड संख्या 45 के पार्षद दीपलाल राम ने निदान पर आर्थिक दंड लगाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि वार्ड के लकड़ीढाही बांध, चंदवारा पावर हाउस, सोडा गोदाम, पानीकल, महाराजा रोड, जेल चौक, अमरुद बगान, आजाद रोड, मालीघाट चौक, बीएमपी-6 कलकतिया 11 जगहों पर कूड़े का ढेर लगा है.