10 हजार रुपये से कम कीमत की स्वीकृति पत्र देंगे बीएओ पूर्व में निर्गत स्वीकृति पत्र वाले किसान 30 नवंबर को ही करें खरीदारी दो माह होने पर स्वीकृति पत्र अपने आप हो जायेगा रद वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. जिला कृषि विभाग ने मुशहरी स्थित प्रसार प्रशिक्षण केंद्र में दो दिनी कृषि यांत्रिकीकरण मेला लगाने का फैसला लिया है. मेला 30 नवंबर व एक दिसंबर को लगेगा. मेले में वैसे किसानों को स्वीकृति पत्र मिलेगा जिन्हें पूर्व में किसान पत्र दे चुका है. जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि जो किसान पिछले मेला में कृषि यंत्र का उठाव नहीं कर पाये हैं, वे 30 नवंबर को उठाव कर लें. अन्यथा उनका आवेदन स्वत: रद हो जायेगा. अभी विभाग के पास 2807 किसानों का ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुका है. उनकी जांच की गई है. अब स्वीकृति पत्र निर्गत किया जायेगा. हालांकि, करीब नौ सौ आवेदन पहले के हैं. डीएओ ने आदेश दिया है कि 10 हजार रुपये मूल्य से नीचे के कृषि यंत्र की स्वीकृति पत्र बीएओ देंगे. 10 हजार से ऊपर वाले यंत्र की स्वीकृति पत्र डीएओ देंगे. मेला में किसानों को धातु कोठिला भी दिया जायेगा. किसान अपने प्रखंड के बीएओ को आवेदन देकर स्वीकृति ले लें. सामान्य वर्ग के किसानों के लिए 812 रुपये अथवा मूल्य का 40 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा. कोठी की कीमत 2029 रुपये तय किया गया है. अनुसूचित जाति के लिए 56 प्रतिशत अनुदान या अधिकतम 1136 रुपये अनुदान दिये जायेंगे. बीएओ से संपर्क कर धातु कोठिला की खरीद कर सकते हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
मुशहरी में लगेगा दो दिवसीय कषि यांत्रिकीकरण मेला
10 हजार रुपये से कम कीमत की स्वीकृति पत्र देंगे बीएओ पूर्व में निर्गत स्वीकृति पत्र वाले किसान 30 नवंबर को ही करें खरीदारी दो माह होने पर स्वीकृति पत्र अपने आप हो जायेगा रद वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. जिला कृषि विभाग ने मुशहरी स्थित प्रसार प्रशिक्षण केंद्र में दो दिनी कृषि यांत्रिकीकरण मेला लगाने का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement