मुजफ्फरपुर: उमस व गरमी के बावजूद गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ उमड़ी. सुबह 10 बजे ही लोग समाहरणालय पहुंच चुके थे. इसमें 200 मामलों की सुनवाई हुई. इनमें 123 नये व 77 पुराने मामलों की सुनवाई की गयी. पुराने मामलों का निष्पादन नहीं होने पर डीएम ने अधिकारियों को समय पर रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
गायघाट के राम विनोद पासवान पर बांध की जमीन की रजिस्ट्री कराने के आरोप में वरीय उपसमाहर्ता को जांच के आदेश दिये गये है. बोचहां प्रखंड के सनधि निवासी रमेश सहनी ने डीसीएलआर के आदेश के बाद भी सीओ द्वारा नहीं किये जाने की शिकायत पर शीघ्र कार्रवाई करने को कहा गया है.
ग्राम बाड़ा जगन्नाथ में मनरेगा अंतर्गत घटिया ईंट सोलिंग की शिकायत की गयी. उपमुखिया मदीना खातून ने मुखिया इरशाद अंसारी पर मनरेगा में ट्रैक्टर से मिट्टी भराने का आरोप लगाया. इसके जांच के आदेश दिये गये है. मुशहरी के सुरेश साह ने कन्या विवाह योजना अंतर्गत दी जाने वाली राशि 15 माह बीत जाने के बाद नहीं मिलने की शिकायत की है.