24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतीपुर पैक्स चुनाव: कई स्थानों पर पुलिसवाले रहे लोगों के निशाने पर दारोगा को पीटा, थानाध्यक्ष भागे

मोतीपुर: मोतीपुर प्रखंड में मंगलवार को हुए पैक्स चुनाव में शरारती तत्वों ने सेमरा नरवारा व बरजी पैक्स के मतदान केंद्रों पर उत्पात मचाया. पैक्स प्रत्याशी के समर्थकों ने चुनाव के दौरान बरू राज थाना के दारोगा की पिटाई कर दी. ठिकहां में कथैया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव को खदेड़ दिया. रणधीर कुमार ईंख के […]

मोतीपुर: मोतीपुर प्रखंड में मंगलवार को हुए पैक्स चुनाव में शरारती तत्वों ने सेमरा नरवारा व बरजी पैक्स के मतदान केंद्रों पर उत्पात मचाया. पैक्स प्रत्याशी के समर्थकों ने चुनाव के दौरान बरू राज थाना के दारोगा की पिटाई कर दी.

ठिकहां में कथैया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव को खदेड़ दिया. रणधीर कुमार ईंख के खेत में छिपकर जान बचायी. कथैया थानाध्यक्ष मौके से फरार होकर जान बचायी. हालांकि, थानाध्यक्ष व दारोगा ने उत्पात मचाने वाले लोगों पर कोई प्राथमिकी नहीं करायी है. इस बीच जिला प्रशासन ने दावा किया है कि यहां 65 फीसदी मतदान हुआ है.

जान बचाकर भागे मतदान कर्मी, दर्ज करायी प्राथमिकी

सेमरा नरवारा में बैलेट बॉक्स में पानी डालने व बैलेट पेपर फाड़ देने के कारण मतदान रद करना पड़ा. इधर, बरजी पैक्स चुनाव के दौरान पीठासीन पदाधिकारी की धुनाई की गई. बैलेट बॉक्स में स्याह डाल दिया. फिर उसे बाहर फेंक दिया. इसके साथ ही उग्र लोगों ने पीठासीन पदाधिकारी व कर्मचारी की धुनाई की. इसके बाद सारे कर्मी वहां से जान बचाकर भाग निकले. इसकी सूचना मोतीपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार को मिली. वे मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया. इसके बाद मतदान कर्मियों को सुरक्षित प्रखंड मुख्यालय पहुंचा दिया. सेमरा नरवारा व बरजी पैक्स का चुनाव प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने रद कर दिया.

महिला की पिटाई से भड़का आक्रोश

सेमरा नरवारा में लोगों का आरोप था कि यहां दारोगा रणधीर कुमार पनसलवा गांव निवासी यादव लाल साह की पत्नी मनोरवा देवी को डंडे से पिटाई कर दी. इसके बाद लोगों ने आक्रोशित होकर दारोगा की धुनाई कर दी. बरजी में एक प्रत्याशी के समर्थकों ने अचानक मतदान केंद्र पर हमला बोल दिया. बरजी पैक्स के पीठासीन पदाधिकारी शंकर रजक ने मोतीपुर थाने में अज्ञात दो दर्जन लोगों पर प्राथमिकी के लिए आवेदन भी दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें