मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में पीजी फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट जारी होने का रास्ता साफ हो गया है. कुलपति डॉ पंडित पलांडे की अध्यक्षता वाली परीक्षा बोर्ड ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है. रिजल्ट ग्रेडिंग की जगह अंकों के आधार पर निकलेगा.
राजभवन से सेमेस्टर सिस्टम का रेगुलेशन पास नहीं होने के कारण पिछले करीब चार माह से इसका रिजल्ट फंसा हुआ है. बोर्ड ने छात्रों को राहत देने के उद्देश्य से राजभवन से रेगुलेशन की मंजूरी की प्रत्याशा में यह फैसला लिया है. इससे करीब सात हजार छात्र-छात्रओं का बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से असिसटेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन का मौका मिल सकेगा. रिजल्ट इसी सप्ताह जारी हो सकता है. परीक्षा विभाग पहले ही पीजी सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी करने का फैसला ले चुकी है.
बोर्ड ने स्नातक पार्ट टू के रिजल्ट में देरी न हो इसके लिए भी एक अहम फैसला लिया है. इसके तहत परीक्षा की सभी कॉपियां केंद्रीयकृत रूप से विवि में ही करायी जायेगी. परीक्षा विभाग ने इसके लिए मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण व पश्चिमी चंपारण जिले में स्थित एक-एक कॉलेज में केंद्र बना कर जिलावार कॉपियों की जांच कराने का प्रस्ताव रखा था. लेकिन इस पर सहमति नहीं बनी. फैसला लिया गया कि इसके लिए शहर में दो केंद्र बनाये जायेंगे. बैठक में प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण, कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला, विकास अधिकारी डॉ कल्याण कुमार झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार, साइंस डीन डॉ बीके सहाय, कॉमर्स डीन डॉ रघुनंदन प्रसाद सिंह, सामाजिक विज्ञान डीन डॉ सिद्दीकी व मानविकी डीन डॉ उपेंद्र प्रसाद शामिल हुए.