23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात बाल मजदूर मुक्त, तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर: सिकंदरपुर चौक के समीप बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस ने एक बोलरो से सात बाल मजदूरों को मुक्त कराया है. साथ ही बोलरो चालक समेत दो बिचौलिये को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चालक सीतामढ़ी जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र के हुसनगरी गांव के कुलदीप सहनी के पुत्र हरेंद्र सहनी है. […]

मुजफ्फरपुर: सिकंदरपुर चौक के समीप बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस ने एक बोलरो से सात बाल मजदूरों को मुक्त कराया है. साथ ही बोलरो चालक समेत दो बिचौलिये को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चालक सीतामढ़ी जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र के हुसनगरी गांव के कुलदीप सहनी के पुत्र हरेंद्र सहनी है. वहीं बिचौलिये इसी जिले के बेला के मलाही निवासी दु:खा राय के पुत्र रामेश्वर राय व लक्ष्मीपुर गांव के सत्यनारायण राय के पुत्र राम प्रवचन कुमार बताये गये हैं.

बताया जाता है कि एसएसपी के निर्देश पर यातायात पुलिस के जवान राजीव नयन व रामचंद्र सिंह सिकंदरपुर चौक पर वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच अखाड़ाघाट की ओर से आ रही एक बोलरो पर सवार सात बच्चों को देख उन्हें शक हुआ. उन्होंने बोलेरो को रोक कर बच्चों से पूछताछ की, तो मामला सामने आया. उसके बाद बिहार भक्ति आंदोलन संस्था के प्रतिनिधि आनंद कुमार उर्फ सोनू सिंह को बुलाया गया. साथ ही सभी बच्चों को नगर थाना लाया गया. नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस मामले में चालक समेत बिचौलिये के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

बाल मजदूरों में सीतामढ़ी जिले के बेला थाना क्षेत्र मलाही के कपिलदेव मुखिया के पुत्र दिगंबर कुमार (12), गोविंद राम के पुत्र हरिओम (15), गुड्डू प्रसाद के पुत्र कृष्ण (13), श्रवण के पुत्र प्रह्वाद (12), लक्ष्मीपुर के रामबाबू प्रसाद के पुत्र धवेंद्र कुमार (13), देव शरण राय के पुत्र हरिशंकर कुमार (14) व सोनवर्षा थाना क्षेत्र के पकड़िया के राम केवल राय के पुत्र बैद्यनाथ कुमार (15) शामिल हैं.

समिति के समक्ष पेशी
जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष संजय भाई, सदस्य अधिवक्ता सफदर अली, संगीता कुमारी, पुनीता कुमारी, वंदना कुमारी ने निर्णय लेते हुए तत्काल बच्चों को चाइल्ड लाइन निर्देश मझौलिया के हवाले कर दिया है. समिति सदस्यों ने बताया कि आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें