मुजफ्फरपुर: बरसात के गिरने व उफना रहे नालों के कारण शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. इस कारण शहरवासियों की परेशानी बढ़ गयी है. हाल ही में नगर निगम प्रशासन की ओर से प्रत्येक वार्ड को दवा छिड़काव के लिए एक-एक स्प्रे मशीन दिया गया था, लेकिन वर्तमान में स्प्रे मशीन वार्डो में हाथी का दांत बन गया है. लोगों की शिकायत है कि स्प्रे मशीन मिलने के बाद एक बार भी मोहल्लों में दवा का छिड़काव नहीं हुआ है.
मोहल्लों में मच्छरों को भगाने के लिए दवा का छिड़काव हो रहा है या नहीं, इसकी कोई रिपोर्ट निगम प्रशासन के पास नहीं है. सीटी मैनेजर राजेश कुमार झा ने बताया कि नालों पर दवा छिड़काव नहीं होने की शिकायत मिल रही है. किन वार्डो में और कितनी बार नालों पर दवा का छिड़काव किया गया. इसकी पूरी रिपोर्ट वार्ड जमादारों से मांगी जा रही है.
इधर, शारदा नगर मोहल्ले के राजदेव राय शर्मा, नारायण प्रसाद सिंह, मुकुंद कुमार, सुरेश ठाकुर ने बताया कि मच्छरों के कारण शाम के समय घर के दरवाजे पर बैठना मुश्किल हो गया है. लोगों ने बताया कि कभी भी नालों पर दवा का छिड़काव या फॉगिंग नहीं हुआ. इसी तरह की शिकायत शहर के मिठनपुरा, राहुल नगर, मोतीझील सहित अन्य मोहल्ले से मिल रही है.
नहीं मिला प्रशिक्षण
नगर निगम की ओर से वार्डो में स्प्रे मशीन का वितरण किया गया, लेकिन वार्ड जमादारों को स्प्रे मशीन चलाने के लिए प्रशिक्षण नहीं दिया गया है. तत्कालीन नगर आयुक्त अरुण कुमार सिंह ने स्प्रे मशीन वितरण होने के बाद कितनी दवा मिला कर छिड़काव करना है, इसके बारे में वार्ड जमादारों के बीच प्रशिक्षण दिये जाने का निर्देश जारी किया था.