22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने कहा, जाम की समस्या से मिलेगी निजात, शहर में बनेंगे दो फ्लाइओवर

मुजफ्फरपुर: जाम व अतिक्रमण से कराह रहे शहर को महानगरों की तर्ज पर सुविधा देने की कवायद शुरू हुई है. इसके तहत शहर के व्यस्ततम बाजारों से दो मेगा फ्लाइओवर बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्रशासन का मानना है कि ये फ्लाइओवर बन जाने से ट्रैफिक की काफी समस्या हल हो जायेगी. […]

मुजफ्फरपुर: जाम व अतिक्रमण से कराह रहे शहर को महानगरों की तर्ज पर सुविधा देने की कवायद शुरू हुई है. इसके तहत शहर के व्यस्ततम बाजारों से दो मेगा फ्लाइओवर बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है.

प्रशासन का मानना है कि ये फ्लाइओवर बन जाने से ट्रैफिक की काफी समस्या हल हो जायेगी. पहला फ्लाइओवर जूरन छपरा के महेशबाबू चौक से शुरू होगा, जो कंपनीबाग, सरैयागंज टावर से होते हुये प्रभात सिनेमा (साहू पोखर) के पास पूरा होगा. ये लगभग दो किलोमीटर लंबा फ्लाइओवर होगा. ऐसे ही दूसरा फ्लाइओवर ऐसे ही दूसरा फ्लाइओवर छोटी सरैयागंज से जवाहर लाल रोड से कल्याणी चौक से होकर हरिसभा चौक तक बनेगा. इसकी लंबाई भी एक किलोमीटर से ज्यादा होगी.

बाजार पर नहीं पड़ेगा असर. प्रशासनिक कवायद ये है कि शहर के मुख्य बाजार में फ्लाइओवर बन जायेगा, तो बाजार नीचे रहेगा और ट्रैफिक ऊपर से पास हो जायेगा. इससे रोज लगनेवाले जाम से निजात मिलेगी. जिलाधिकारी अनुपम कुमार बताया कि शहर में तेजी से बढ़ते वाहनों की संख्या व प्रति दिन लगने वाले जाम के दो मेगा फ्लाइओवर पर काम शुरू किया गया है. इससे संबंधित प्रस्ताव जल्दी ही राज्य सरकार के पास भेजा जायेगा.

घिरनी पोखर जायेगी सब्जी व फल मंडी

शहर के प्रमुख बाजार से सब्जी व फल मंडी हटाने के लिए प्रक्रिया शुुरू हो गयी है. प्रथम चरण में सरैयागंज, कल्याणी चौक व गोला रोड के सब्जी व फल दुकानों को घिरनी पोखर के खाली जमीन शिफ्ट किया जायेगा. इसके लिए डीएम ने नगर आयुक्त को घिरनी पोखर को समतल करवाने का निर्देश दिया है. इसमें दुकानों का भी निर्माण कराया जायेगा.

बनेंगी तीन अंडर ग्राउंड पार्किग

सड़क पर वाहन नहीं खड़े हों. इसके लिए नगर विकास विभाग की ओर से तीन अंडर ग्राउंड पार्किग बनायी जायेंगी. इसके लिए हरी झंडी मिल गयी है. इसके लिए तीन स्थानों का चयन किया गया है. इनमें सिटी व इंदिरा प्रियदर्शिनी पार्क व अप्पू पार्क के नीचे पार्किग बनायी जायेगी. पार्को के नीचे बननेवाली पार्किग से सरैयागंज व इसके आसपास से इलाकों में मार्केटिंग करनेवालों के वाहन लगेंगे. वहीं अप्पू पार्क के नीचे की पार्किग में जो लोग समाहरणालय व कचहरी में काम के लिए आते हैं. उनके वाहन लगेंगी. तीसरी पार्किग कहां बने इसके लिए जगह चिह्नित की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें