मुजफ्फरपुर: साहेबगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर हजारी गांव में सिंगला कंस्ट्रक्शन के बेस कैंप पर हमला के लिए झारखंड से खुद राम बाबू राम उर्फ राजन पहुंचा था.
उसके नेतृत्व में ही बीस से अधिक नक्सलियों ने निर्माण कंपनी के कैंप पर पहुंच कर कर्मचारियों को बंधक बना लिया था. इस बात की पुष्टि एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने की है. उनका कहना था कि पुलिस को पूर्व से ही सूचना थी कि राजन मुजफ्फरपुर के पश्चिमी इलाके में हमला करने के लिए कैंप किये हुए है.
राजन पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव का रहने वाला है. हमले की योजना बनाने के बाद नक्सली कई ग्रुप में बंट कर अलग-अलग रह रहे थे. पुलिस ने शनिवार तड़के छापेमारी कर एक दस्ते को ही पकड़ पायी थी. हालांकि छापेमारी के पूर्व कई प्रमुख नक्सली मौके से निकल जाने में सफल हो गये थे. नक्सलियों ने पुलिस की छापेमारी के बाद भी अपने प्लान में बदलाव नहीं लाया. रविवार की शाम सात बजे के आसपास बंगरा घाट पुल निर्माण के बेस कैंप पर हमला बोल दिया. बताया जाता है कि पुलिस को यह जानकारी नहीं थी कि नक्सली किस पुल पर हमले की योजना बनायी है. वे कोर्ड वर्ड का इस्तेमाल कर रहे थे, जिसे पुलिस नहीं समझ पायी थी. इधर, यह भी कहा जा रहा था कि हाल के दिनों में कई नक्सलियों की गिरफ्तारी के बाद बड़े हमले का प्लान तैयार किया गया था.