25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कबाड़ व्यवसायी के मुंशी की गोली मार कर हत्या

मुजफ्फरपुर: ब्रह्नापुरा थाना क्षेत्र के झिटकहियां मोहल्ले में मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे कबाड़ व्यवसायी के मुंशी को अपराधियों ने गोली मार दी. इलाज के लिए उसे बैरिया स्थित निजी नर्सिग होम में भरती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. मुंशी की मौत होते ही आक्रोशित लोगों ने पुलिस व अस्पताल प्रबंधन के […]

मुजफ्फरपुर: ब्रह्नापुरा थाना क्षेत्र के झिटकहियां मोहल्ले में मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे कबाड़ व्यवसायी के मुंशी को अपराधियों ने गोली मार दी. इलाज के लिए उसे बैरिया स्थित निजी नर्सिग होम में भरती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. मुंशी की मौत होते ही आक्रोशित लोगों ने पुलिस व अस्पताल प्रबंधन के कार्यशैली के विरोध में बैरिया गोलंबर पर टायर जला कर सड़क जाम कर दिया.

करीब दो घंटे के बाद सिटी एसपी के आश्वासन पर लोग जाम हटाने को राजी हुए. वहीं देर शाम तक तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के अनुसार मूल रूप से पूर्वी चंपारण के रक्सौल निवासी विनोद जायसवाल कबाड़ का व्यवसाय करते हैं. उनकी झिटकहियां मोहल्ले में दुकान है. मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे वह अपने मुंशी विनय मिश्र के साथ दुकान पर थे. इसी बीच शातिर पवन भगत गिरोह के दो दर्जन की संख्या में लोग उनकी दुकान पर पहुंच कर रंगदारी की मांग करने लगे. रंगदारी का विरोध करने पर मौके पर ही विनोद के साथ मारपीट की गयी, तभी एक युवक ने विनोद पर गोली चला दी.

वह गोली से बचने के लिए के लिए हट गया, तभी उसके पीछे खड़े मुंशी को सीने में गोली लग गयी. गोली चलते ही वहां अफरा-तफरी मच गयी. कबाड़ व्यवसायी विनोद ने गोली चलते ही अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अपराधियों पर फायर कर दिया. जिसमें एक को गोली लग गयी. फायरिंग होता देख सभी अपराधी फरार हो गये. वहीं विनय मिश्र को इलाज के लिए बैरिया स्थित निजी नर्सिग में होम कराया गया, लेकिन इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

बताया जाता है कि उसके सीने में गोली जाकर फंस गयी थी. इसी बीच सूचना मिलते ही ब्रह्नापुरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार, मिठनपुरा थानाध्यक्ष सह प्रभारी नगर डीएसपी बीसी लाल सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच गये.

मुंशी की मौत की सूचना पर एसएसपी सौरभ कुमार भी पुलिस बल के साथ पहुंचे. व्यवसायी से पूरी घटना की जानकारी लेकर थानाध्यक्ष को छापेमारी का निर्देश दिया. पुलिस की विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पवन भगत गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. वही उसके पिता को भी हिरासत में लिया गया है. व्यवसायी का कहना था कि पवन भगत का भाई चंदन व दिलीप के साथ दर्जनों लोग उसके दुकान पर रंगदारी मांगने आये थे. विरोध करने पर गोली चलायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें