मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में वर्ष 2012-13 में शुरू हुए छह नये कोर्स पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. राजभवन ने बिना अनुमति के कोर्स शुरू करने पर आपत्ति जतायी है. इस संबंध में राजभवन सचिवालय ने विवि के कुलसचिव को पत्र लिख कर शीघ्र निदेशालय में संचालित सभी कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है.
इसके तहत कोर्स शुरू होने की तिथि व कोर्स शुरू करने की अनुमति देने वाले बॉडी की भी जानकारी देनी है. विवि के निर्देश पर निदेशालय संबंधित सूचनाओं की रिपोर्ट तैयार करने में जुटा है.
बीते वर्ष निदेशालय के एडवाइजरी बोर्ड ने छह नये कोर्स एमसीए, एमबीए, एमए इन पर्सनल एंड इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट, बीए इन एजुकेशन, एमए इन एजुकेशन व पीजी डिप्लोमा इन फाइनेंसियल मैनेजमेंट शुरू करने की मंजूरी दी.
एकेडमिक कौंसिल व विवि सिंडिकेट की बैठक में भी इसकी मंजूरी मिल गयी. अब इसे सीनेट की बैठक में रखा जाना था. पर सीनेट की बैठक की तिथि लगातार टलती रही. इस बीच विवि ने राजभवन से अनुमति की प्रत्याशा में इन कोर्सेज की पढ़ाई सत्र 2013-14 से शुरू करने की अनुमति निदेशालय को दे दी.
नये रेगुलेशन को भी नहीं है मंजूरी
निदेशालय के सभी रेगुलर कोर्स में वर्ष 2012-13 से डेक मोड के तहत सेमेस्टर सिस्टम लागू कर दिया गया. इसके लिए निदेशालय ने एक अलग रेगुलेशन भी तैयार किया. इसे मंजूरी के लिए राजभवन भेजा जा चुका है. लेकिन इसकी भी अनुमति राजभवन से मिलनी बांकी है. हालांकि, निदेशालय की माने तो इसके लिए डेक लगातार दबाव डाल रहा था. इस संबंध में निदेशालय को कई पत्र भी लिखे गये. यह डिस्टेंस मोड के तहत जरूरी भी है.