मुजफ्फरपुर: जिले के जिन राजकीय बुनियादी विद्यालयों में रिक्त पद है, वहां अविलंब शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया जायेगा. इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को सभी बीइओ के साथ बैठक हुई.
इसमें प्रभारी डीइओ सह डीपीओ स्थापना मदन राय ने सभी बीइओ से बुनियादी विद्यालय में खाली जगहों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है, जहां शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. साथ ही प्रारंभिक विद्यालयों में पोशाक व छात्रवृत्ति को लेकर भी बीइओ को निर्देश दिया गया. सभी बीइओ विद्यालयों से पूर्व प्राप्ति रसीद प्राप्त कर जिला मुख्यालय में उपलब्ध करायेंगे. उसके बाद ही उक्त योजनाओं में राशि की निकासी हो सकती है. जानकारी के अनुसार, दिसंबर माह में उक्त योजनाओं में विद्यालयों को राशि आवंटित किया जाना है.
डाटा ऑपरेटर के नहीं रहने से राशि वितरण में परेशानी : डीपीओ लेखा एवं योजना मीना कुमारी ने राशि वितरण में आ रही परेशानियों को लेकर डीइओ मुस्तफा हुसैन मंसूरी को पत्र लिखा है. उन्होंने बताया है कि विभिन्न मदों में विद्यालयों को राशि आवंटित करना है. लेकिन कार्यालय में कंप्यूटर के साथ डाटा इंट्री ऑपरेटर के अभाव के कारण राशि वितरण करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में डीपीओ ने कंप्यूटर ऑपरेटर प्रतिनियुक्त करने के साथ ही कार्यालय के लिए स्टेशनरी की सामग्री उपलब्ध कराने की बात कही है.