मुजफ्फरपुर: शहर में एक साथ कई समस्याओं को लेकर सोमवार को अमर सिनेमा चौक पर स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतर कर नगर निगम प्रशासन व बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. टायर जला कर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
लोगों ने निगम प्रशासन व बिजली विभाग के खिलाफ नारे लगाये. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि नाला पर स्लैब नहीं रहने से रोज लोग गिर कर घायल हो रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा परिषद के एम राजू नैयर के साथ दर्जनों लोग मौजूद थे.