मुजफ्फरपुर: रजिस्ट्री कार्यालय के क्लर्क के साथ दो युवकों ने मारपीट की. यहीं नहीं, कार्यालय से सरकारी कागजात लेकर भी फरार भी हो गये. जिला अवर निबंधक की शिकायत पर नगर पुलिस ने आरोपित एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
रजिस्ट्री कार्यालय के क्लर्क अरुण कुमार सिन्हा ने जिला अवर निबंधक को लिखित रूप से शिकायत दर्ज करायी कि 21 जून को शाम साढे चार बजे वह कार्यालय कक्ष में बैठ कर कार्य का निष्पादन कर रहे थे. इसी बीच कुछ युवक उनके कमरे में घुस कर गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी. यहीं नहीं, सरकारी कार्य में बाधा डालने का काम किया गया.
दोनों की पहचान मीनापुर थाना क्षेत्र के खेमाइपट्टी निवासी महेश कुमार व करजा थाना क्षेत्र के रुपवाड़ा गांव निवासी संजीत कुमार के रूप में की गयी है. वहीं क्लर्क की शिकायत पर जिला अवर निबंधक ने नगर थाने में दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी. प्राथमिकी दर्ज होते ही नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, दारोगा यूपी रमण के साथ छापेमारी कर महेश को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि आरोपित महेश व संजीत रजिस्ट्री कार्यालय में अवैध रूप से दस्तावेज लेखन का कार्य करते हैं. पूछताछ में महेश ने रजिस्ट्री कार्यालय के क्लर्क समेत कई लोगों के खिलाफ बयान दिया है.