मुजफ्फरपुर : मॉनसून आने के बाद भी लोगों को गरमी से राहत नहीं है. दोपहर में आसमान में बादल लगे. लोगों को लगा कि मड़वन, कुढ़नी, सरैया, कांटी प्रखंडों में बारिश होगी. लेकिन तेज हवा के झोंके ने बादल को उड़ा दिया. हालांकि समस्तीपुर में 17 मिमी बारिश हुई.
राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कृषि व मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि अगले 48 घंटों में उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. हालांकि तराई क्षेत्रों में कुछ अधिक बारिश की संभावना है.
पुरवा हवा की रफ्तार सात से 12 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है. रविवार को अधि. तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अभी उत्तर बिहार में मॉनसून कमजोर स्थिति में है.