मुजफ्फरपुर: जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा का सोमवार को जूरन छपरा स्थित भाजपा कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया. मौके पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व राज्य अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने जदयू पर जम कर निशाना साधा.
उन्होंने कहा, संपर्क यात्रा, जदयू की समापन यात्र साबित हुई. जिस दिन यात्र में शामिल होने के लिए नीतीश कुमार शहर पहुंचे, उसी दिन उनके जिलाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार शर्मा भाजपा में शामिल हो गये. यह साबित करता है कि जदयू के कार्यकर्ता शीर्ष नेताओं से खुश नहीं है. पार्टी में उनका ख्याल नहीं रखा जाता. इससे उनका मोह भंग हो रहा है.
डॉ अशोक कुमार शर्मा ने कहा, जदयू भाजपा के साथ थी, तब वे उसमें शामिल हुए. भाजपा के अलग होने के बाद वे पार्टी में असहज महसूस कर रहे थे. जदयू जिलाध्यक्ष रहते हुए उन्होंने कोई गलत पैरवी नहीं की. प्रखंड अध्यक्ष बीस सूत्री के माध्यम से विधायकों के समान अधिकार चाहते थे. यह संभव न था. यदि जिलाध्यक्ष पद से मुङो हटाना तय था तो अभी तक नये जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा क्यों नहीं की गयी. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह, जिला महामंत्री रंजन साहू, विंदेश्वर सहनी, राज कुमार पासवान, बालकृष्ण पटेल, देवांशु किशोर, अशोक सहनी, अनिल मिश्र, प्रभात कुमार सहित अन्य लोग
मौजूद थे.