मुजफ्फरपुर: दरभंगा से नई दिल्ली जा रहा एक 12 साल का किशोर 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से गायब हो गया. उसके परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद देर रात जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, 12 साल का मुनचुन कुमार मूल रुप से मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र के सुग्गापट्टी गांव का रहने वाला है. शुक्रवार की शाम वह 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से अपने परिजनों के साथ दिल्ली जा रहा था.
वह दिल्ली में मंगोलपुर इलाके में रहता है. मुनचुन का आरक्षण एस वन बोगी में था. जंकशन पर ट्रेन पहुंचने के पूर्व उसे लघु शंका लगा, तभी जंकशन पर ट्रेन आकर रुक गयी. ट्रेन खुलने के समय मुनचुन की खोज हुई तो गायब था. ट्रेन के पैसेंजर का कहना था कि वह प्लेटफार्म पर उतरा है. काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिलने पर गोलू कुमार ने जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
ट्रेन की चपेट में आने से कटा पैर फिरोजपुर छावनी से समस्तीपुर जा रहे एक यात्री का अवध-असम एक्सप्रेस से शुक्रवार की सुबह गिर जाने से पैर कट गया. गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के शादीपुर निवासी कुष्ण कुमार पंजाब स्थित फिरोजपुर में काम करता है. वह अवध-असम एक्सप्रेस से समस्तीपुर के लिए चला था. इसी बीच शुक्रवार की सुबह ट्रेन से गिर जाने पर उसका दोनों पैर कट गया.