मुजफ्फरपुर: गायघाट में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों ने समाहरणालय में बुधवार को धरना दिया. लोगों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व सीडीपीओ के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. लोगों का आरोप है कि दोनों पदाधिकारियों के काम में पारदर्शिता नहीं है. इन लोगों के किये कार्यो की जांच उपविकास आयुक्त से करायी जाये.
जांच में दोषी अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई हो. साथ ही, कांटी पिरोछा उत्तरी व दक्षिणी पंचायत में वृद्धावस्था पेंशन नहीं बांटने वाले पंचायत सचिव विश्वनाथ सहनी पर कार्रवाई हो. लोगों का आरोप है कि गायघाट के जन वितरण प्रणाली में कमीशनखोरी चल रहा है. खाद सुरक्षा योजना का अनाज कम मिलता है.
डीएम ने आपूर्ति पदाधिकारी को 30 दुकानों का निरीक्षण कर रिपोर्ट मांगी थी. लेकिन निरीक्षण कर अब तक रिपोर्ट नहीं दी गयी है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुख्यालय से हमेशा गायब रहते हैं. साथ ही गायघाट की सीडीपीओ नीतू कुमारी का कार्यकलाप जनहित में नहीं है. इनका स्थानांतरण हो. मौके पर गौतम कुमार सिंह, राजू कुमार सिंह, दिनेश, चंद्रकांत सिंह, मौनू तिवारी, नवल सिंह, हरि साह, शिवनारायण सहनी, प्रेम प्रकाश मिश्र, अली इमाम मौजूद थे.