मुजफ्फरपुर: छह माह पूर्व बालूघाट इलाके से चोरी की गयी बाइक के साथ बुधवार को बीबीए के एक छात्र को नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसने बताया कि यह बाइक बीस हजार रुपये में तीन माह पूर्व उसने खरीदी थी. हालांकि उसके पास बाइक संबंधित कोई कागजात नहीं मिले है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, बालूघाट निवासी सुबोध प्रसाद की सफेद रंग की स्टेनर बाइक छह माह पूर्व चोरी हो गयी थी. काफी खोजबीन के बाद भी उसकी बाइक नहीं मिली. बुधवार को वह उमा मार्केट के पास किताब खरीदने गया था. वही पर सफेद रंग की स्टेनर बाइक देख उसने जांच की.
छानबीन में पाया गया कि यह उसी की बाइक है, जो चोरी हुई थी. उसने फौरन नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद को पूरे मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही जमादार जगनारायण सिंह व मुंशी मो तौहिद खान को मौके पर भेजा गया. थोड़ी ही देर बाद बाइक को लेने आये युवक को पुलिस ने दबोच लिया. उसकी पहचान सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के नेगनामा निवासी चंदन कुमार के रुप में हुई. वह खबड़ा में किराये के मकान में रहता है. भगवानपुर स्थित एक कॉलेज में वह बीबीए का छात्र है. उसके पास से पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद की है.
पूछताछ के क्रम में वह बाइक संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया. उसने बताया कि बेतिया के रहने वाले रंजीत नाम के युवक से उसने बीस हजार रुपये में बाइक खरीदी थी. रंजीत अघोरिया बाजार इलाके में डेरा लेकर रहता है. पुलिस का कहना है कि चंदन के तार वाहन चोर गिरोह से जुड़े है. पूछताछ में उसने कई नाम बताये है, जिसके आधार पर छापेमारी की जा रही है.
दोस्त की बाइक उड़ायी
चंदन ने अपने दोस्त की ही चोरी की बाइक पर सवारी कर रहा था. नगर थाने में उस समय अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब सुबोध ने नगर पुलिस को बताया कि गिरफ्तार चंदन उसके बचपन का साथी है. लेकिन वह उसकी ही बाइक चोरी कर लेगा, यह अंदेशा नहीं था. सुबोध ने बताया कि चोरी होने से पूर्व उसकी बाइक को मांग कर चंदन ले गया था. कुछ दिन बाद ही उसकी गाड़ी चोरी हो गयी थी. हो सकता है कि जिस दिन बाइक ले गया, उसी दिन डुप्लीकेट चाबी बनवा लिया हो. पुलिस को चंदन के पास से डुप्लीकेट चाबी भी मिली है.