Advertisement
शहर में जल्द होगी ट्रैफिक डीएसपी की तैनाती : डीजीपी
मुजफ्फरपुर : डीजीपी पीके ठाकुर ने शहरी क्षेत्र के ट्रैफिक समस्या पर कहा कि जिले में जल्द ही ट्रैफिक डीएसपी की तैनाती की जायेगी. जिला प्रशासन की ओर से प्रस्ताव मुख्यालय व सरकार को भेजा गया है. गया में हाल में ट्रैफिक थाना खोलने की मंजूरी सरकार की ओर से दी गयी है. मुजफ्फरपुर भी […]
मुजफ्फरपुर : डीजीपी पीके ठाकुर ने शहरी क्षेत्र के ट्रैफिक समस्या पर कहा कि जिले में जल्द ही ट्रैफिक डीएसपी की तैनाती की जायेगी. जिला प्रशासन की ओर से प्रस्ताव मुख्यालय व सरकार को भेजा गया है. गया में हाल में ट्रैफिक थाना खोलने की मंजूरी सरकार की ओर से दी गयी है. मुजफ्फरपुर भी उत्तर बिहार का सबसे बड़ा शहर है.
आये दिन शहर में यातायात समस्या को लेकर जानकारी मिलती रहती है. यहां भी डीएसपी की तैनाती के साथ थाना खोलने पर भी विचार किया जा रहा है. थाना खुलने पर ट्रेंड पुलिस बल की संख्या में भी बढ़ेगी. सीटीएस नाथनगर में ट्रैफिक नियम से प्रशिक्षित कराने की व्यवस्था है. इसके पूर्व रविवार को उन्होंने आइजी कार्यालय में विधि व्यवस्था पर बैठक की. बैठक में ब्रह्मपुरा में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत के बाद हुए बवाल की चर्चा भी की गयी. डीजीपी ने कहा कि लोगों ने संयम से काम लिया है.
उपद्रव करने वाले देर से ही सही, पकड़ लिये जाते है. पूरे घटना की वीडियोग्राफी करायी गयी है. उनमें से बवाल करने वाले को चिह्ति किया जा रहा है. सड़क जाम से आम नागरिक प्रभावित होते है. इस तरह के घटना में मुट्ठी भर लोग कानून हाथ में लेते है. लेकिन ऐसे लोगों पर कानून अपने तरीके से काम करती है. सभी पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उनकी पहचान कर गिरफ्तारी की जा रही है. ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो, इसके लिए सख्ती से निबटने के आदेश दिये गये है. इस मौके पर आइजी पारस नाथ, डीआइजी अजय कुमार मिश्र, एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र व सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील मौजूद थे.
बनेगी उपद्रवियों की सूची
विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने वाले उपद्रवियों की सूची तैयार होगी. हर थाने में ऐसी सूची होनी चाहिए, ताकि उपद्रवियों से तुरंत निबटा जा सके. ब्रrापुरा की घटना के बाद जिले में भी हर थाना में सूची बनाने का निर्देश डीजीपी ने दिया. सूची उपलब्ध रहेगी तो समय-समय पर पुलिस की नजर उन बनी रहेगी.
भीड़ प्रबंधन की अफसर लेंगे ट्रेनिंग
प्रदेश भर के पुलिस अधिकारी को भीड़ प्रबंधन की ट्रेनिंग दिलायी जायेगी. इसके लिए विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार किया गया है. अक्सर विधि व्यवस्था की समस्या आने पर भीड़ नियंत्रण की समस्या उत्पन्न हो जाती है. पुलिस को आत्मरक्षार्थ कार्रवाई करनी पड़ती है. बेहतर पुलिसिंग के लिए भीड़ नियंत्रण की ट्रेनिंग दिला का सभी को प्रशिक्षित किया जायेगा.
इस ट्रेनिंग से पुलिस कर्मी नवीनतम तरीके से अवगत होंगे. पुलिस बल की कमी पर डीजीपी ने कहा कि पूरे प्रदेश में मात्र 14 500 रिक्तियां है. केंद्रीय चयन पर्षद ने अक्तूबर माह में 11 हजार सिपाहियों की नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित की है. जल्द ही यह समस्या दूर हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement