Advertisement
चमकने लगे विवि के कई विभाग
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के दीक्षांत समारोह की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे तैयारी की गति तेज होती जा रही है. अधिकारियों ने भी मॉनीटरिंग सख्त कर दिया है. रविवार की सुबह कुलपति डॉ पंडित पलांडे, विकास अधिकारी डॉ कल्याण कुमार झा आदि ने विभिन्न विभागों में चल रहे साफ-सफाई अभियान का […]
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के दीक्षांत समारोह की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे तैयारी की गति तेज होती जा रही है. अधिकारियों ने भी मॉनीटरिंग सख्त कर दिया है. रविवार की सुबह कुलपति डॉ पंडित पलांडे, विकास अधिकारी डॉ कल्याण कुमार झा आदि ने विभिन्न विभागों में चल रहे साफ-सफाई अभियान का निरीक्षण किया.
इसी दौरान ललित नारायण मिथिला विवि, दरभंगा के कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा भी वहां अचानक आ पहुंचे और कुलपति डॉ पलांडे के साथ शामिल हो गये. फिर साथ-साथ प्रशासनिक भवन से लेकर विभागों तक घूमे और तैयारी के सुनियोजित तरीके की जानकारी ली.
डीडीइ के कटे जंगल-झाड़
दूरस्थ शिक्षा केंद्र (डीडीई) व स्नातकोतर गणित विभाग परिसर के जंगल-झाड़ भी काट कर हटा दिये गये हैं. यहां भी वर्षो से परिसर की साफ-सफाई नहीं हुई थी और न ही भवन का रंग-रोगन कराया गया था. समारोह और नैक मूल्यांकन की तैयारी ने यहां के परिदृश्य को भी बदल दी. इसी तरह डीडीई के बगल में स्नातकोतर भौतिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभागों में भी साफ-सफाई अभियान चल रहा है.
समारोह स्थल पर बैरिकेडिंग शुरू
13 नवंबर को होने वाले समारोह स्थल पर पंडाल निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. कारीगरों ने उसे सजाने एवं सवारने का काम रविवार को शुरू कर दिया. वहीं बैरिकेडिंग के कार्य भी शुरू कर दिये गये हैं. सोमवार की शाम तक इसे पूरा कर लिया जायेगा.
स्वयंसेवकों का सफाई अभियान आज से
मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्थानीय सभी कॉलेजों के स्वयं सेवक भी सोमवार से सफाई अभियान में जुट जायेंगे. इसका शुभारंभ कुलपति डॉ पंडित पलांडे करेंगे. कार्यक्रम समन्वयक डॉ विजय कुमार जायसवाल ने बताया कि इस यह अभियान विवि परिसर से शुरू होकर विभागों तक चलेगा. इसमें एक सौ से अधिक स्वयं सेवक भाग लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement