मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा में गुरुवार को महिला की दुर्घटना में मौत के बाद उपद्रवियों के द्वारा जम कर लूटपाट की गयी थी, जिसका शिकार दर्जनों दुकानदार हुए थे. दुकानुदारों के अनुसार पांच लाख से अधिक का सामान तहस नहस व लूट पाट किया गया था. उनकी व्यथा को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इस मामले को जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने गंभीरता से लया है.
डीएम ने लूट के शिकार हुए दुकानदारों को उचित मुआवजा देने की घोषणा की है. इसके लिए ब्रह्मपुरा थाना पुलिस व एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार की जिम्मदेरी दिया गया कि वे पीड़ित लोगों से आवेदन लेकर जांच रिपोर्ट तैयार करे. रिपोर्ट के बाद जिन दुकानदारों का जो भी नुकसान हुआ है. उन्हें व्यवसाय करने में परेशानी नहीं होगी. जानकारी हो कि, जो भी दुकानदार उपद्रवियों के शिकार हुए. उस में अधिकतर फूटपाती व गरीब दुकानदार है. जो सड़क किनारे सब्जी, फल, चाय पान व मछली व अन्य सामान बेच कर अपने परिवार का भरन पोषण कर रहे है. पुलिस के अनुसार अभी तक दो दर्जन से अधिक आवेदन मिल चुके है. जिसकी जांच की जा रही है.